दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस की दिग्गज नेता अलका लांबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर डिबेट शो में मोदी सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकलते हुए नज़र आ रही है। वह कहती है कि, भाजपा ने अगर ट्विटर बंद किया तो जो जनता अपना गुस्सा ट्विटर पर निकालती है वो सड़कों पर आ जाएगी।
फाइल फोटोअलका लांबा ने न्यूज 24 के डिबेट शो में कहा कि भाजपा की सरकार डरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘अच्छा है ट्विटर नहीं रहेगा तो.. क्योंकि जो जनता घरों में बैठकर ट्विटर पर इनका विरोध कर रही है वो सड़कों पर निकल आएगी। हमें तो लग रहा है एक तरह से अच्छा ही होगा।’ बता दें कि, कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार विरोध की आवाज़ों को दबाना चाहती है इसलिए ट्विटर पर कारवाई हो रही है।
इस दौरान शो के एंकर मानक गुप्ता ने उन्हें टोकते हुए कहा भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली से कहा, ‘बहुत ही दिलचस्प बात कह रही हैं अलका लांबा। ट्विटर को आपने बंद करने का अगर फैसला किया राजीव जेटली तो जो जनता अपना गुस्सा ट्विटर पर निकालती है वो सड़कों पर आ जाएगी।’
एंकर की बात पर अलका लांबा कहती है, ‘आपने कहा कि अभी विपक्ष मजबूत हो गया है इसलिए वो भी ट्रेंड चलाता है, वो ट्रेंड ही नहीं चलाता, वो पोल भी कराता है। ट्विटर पर इन्हें आईना दिखाने का काम करता है। आपको बता दूं कि जब प्रधानमंत्री जी के मन की बात पर सबसे ज्यादा अनलाइक आए थे तो इन्होंने अनलाइक का बटन ही हटा दिया था।’
अपनी बात जारी रखते हुए अलका लांबा ने आगे कहा, ‘ये इतना डरे हुए हैं कि 7 साल के बाद बचे तीन सालों में एंटी इनकंबेंसी खड़ा हो रहा है, जो हर मोर्चे पर गिर रहे हैं, उसका तरीका यही है कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह अब सोशल मीडिया के भी पर कतरे जाएं, देखते हैं कितने कामयाब होते हैं और मुझे लगता है कि देश की जनता समझदार है, इनसे दो कदम आगे चल रही है।’
@LambaAlka कांग्रेस शेरनी अलका लांबा दीदी का कहना है अगर मोदी सरकार ने भारत मे @Twitter को बन्द किया तो, जो जनता Twitter पर सरकार का विरोध करती है वो सड़को पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध करेगी, दीदी की बातों से पूरा देश सहमत है, बहोत शानदार दीदी आपने सरकार और भाजपा को आइना दिखाया। pic.twitter.com/1zEwrl7KGg
— Mohammad Monish Khan (@OfficialMonishk) June 18, 2021