अर्बन डिक्शनरी ने उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को लेकर लिखीं अपमानजनक बातें, यूपी पुलिस ने दिए कार्रवाई के आदेश; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #SuspendUrbanDictionary

0

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर अपमानजनक परिभाषा पोस्ट करके अर्बन डिक्शनरी (Urban Dictionary) सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं। वहीं, माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर #SuspendUrbanDictionary भी ट्रेंड कर रहा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मायावती पर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए साइबर सेल को अर्बन डिक्शनरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।

फाइल फोटो

दरअसल, अर्बन डिक्शनरी ने अपनी ऐप पर मायावती शब्द की परिभाषा बताते हुए लिखा था, “मायावती, एक अविवाहित पोर्नस्टार हैं। एक महिला जो सत्ता के लिए सब कुछ कर सकती है। कांशीराम की गुप्त पत्नी और मुलायम सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। मायावती बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं।”

अर्बन डिक्शनरी ने जैसे ही यह आपत्तिजनक ट्वीट शेयर किया कि सोशल मीडिया यूजर्स ने हैशटैग #SuspendUrbanDictionary का उपयोग करके वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामले पर ध्यान दिया और अपने साइबर सेल को अर्बन डिक्शनरी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “एडीजी साइबर क्राइम ने यूपी पुलिस को अपमानजनक और अपमानजनक ट्वीट के लिए @urbandictionary के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। @TwitterIndia को उनकी ओर से हैंडल के खिलाफ कार्रवाई के लिए सूचित किया जा रहा है।”

बता दें कि, इससे पहले अर्बन डिक्शनरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘सत्ता में आने के लिए अपने दोस्तों को बरगलाने वाले ठग’ के रूप में परिभाषित किया था। इसमें लिखा था, “भारत में भारत विरोधी ताकतों द्वारा लगाया गया एक ठग। यह जनता के लिए एक अभिशाप शब्द है। सड़ा हुआ कुत्ता कहने के बजाय आप सिर्फ केजरीवाल कह सकते हैं। आप राजनेताओं से नफरत करते थे और अब आप उनके साथ हैं। आप ऐसे केजरीवाल हैं।”

गौरतलब है कि, हाल ही में अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह महिला नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ गंदे चुटकुले सुना कर विवादों में घिर गए थे।

Previous articleRepublic TV announces return of Arnab Goswami with dramatic visuals after anchor’s prolonged absence triggers speculations
Next articleगुरुग्राम: कोर्ट में फर्जीवाड़ा करने वाले पूर्व BJP विधायक सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज