मुंबई में एंटीलिया मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के पूर्व ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की। एंटीलिया मामले में एनआईए अधिकारियों ने प्रदीप शर्मा से कई घंटो तक पूछताछ की। कई घंटों की पूछताछ के बाद NIA ने प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि, मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर सुबह-सुबह एनआईए की टीम पहुंची थी। एनआईए की टीम जेबी नगर इलाके के अंधेरी स्थित प्रदीप शर्मा के घर पर कई घंटों तक तलाशी भी ली और उनसे पूछताछ भी की।
बताया जा रहा है कि प्रदीप शर्मा काफी समय से एनआईए की रडार पर थे. लेकिन इस मामले में एनआईए के पास प्रदीप शर्मा के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं थे।
#UPDATE | NIA arrests Shiv Sena leader and former 'encounter specialist' of Mumbai Police, Pradeep Sharma.
A raid was conducted at his residence in Mumbai today.
— ANI (@ANI) June 17, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एनआईए हाल ही में गिरफ्तार हुए दो आरोपी संतोष आत्माराम शेलार और आनंद पांडुरंग जाधव की निशानदेही पर प्रदीप शर्मा से पूछताछ की। दोनों आरोपियों को एनआईए ने 11 जून को गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि इन दोनों आरपोपियों की मनसुख हत्या मामले अहम भूमिका रही है। एंटीलिया विस्फोटक मामले में अबतक करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।