रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी लगभग पिछले दो महीनों से टीवी से गायब हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग रिपब्लिक टीवी से अर्नब गोस्वामी के बारें में लगातार अपडेट मांग रहे हैं। इस बीच, रिपब्लिक टीवी ने अपने संस्थापक अर्नब गोस्वामी की टीवी से रहस्यमय अनुपस्थिति के बीच बुधवार को घोषणा की है कि वह ‘रिपब्लिक ग्लोबल’ नामक अपना नया टीवी चैनल लॉन्च करने जा रहा है।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में रिपब्लिक टीवी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क जल्द ही अंतराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक ग्लोबल’ लॉन्च करने वाला है, अर्नब गोस्वामी इसी की तैयारियों में लगे हुए हैं, इसी वजह से टीवी पर नहीं आ रहे हैं।
रिपब्लिक टीवी ने ट्वीट कर कहा, बड़ी घोषणाएँ! हमें आर ग्लोबल की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है! भारत का सबसे बड़ा और सबसे पसंदीदा समाचार ब्रांड रिपब्लिक अब GLOBAL हो रहा है! हम अपने दर्शकों को विश्व स्तरीय कंटेंट और इन्वेस्टिगेशन देने के लिए दुनिया भर के 120 से अधिक पत्रकारों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय आधार का तेजी से विस्तार कर रहे हैं।
रिपब्लिक ने यह भी कहा कि ‘हम भारत के उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होनें रिपब्लिक को इतना प्यार दिया कि हम ग्लोबल तक पहुँचने वाले हैं।
We are proud to announce R. GLOBAL! India’s largest & most loved news brand R. is now going GLOBAL! We are rapidly expanding our international base with over 120 journalists from across the globe to deliver world-class content & investigations to our viewers #TheGameHasJustBegun
— Republic (@republic) June 16, 2021
रिपब्लिक के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी व्यक्तिगत रूप से वैश्विक बाजार में भारतीय मीडिया के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। और आर. ग्लोबल उस दिशा में पहला कदम है। अर्नब के स्वामित्व वाले मीडिया नेटवर्क ने कहा कि वह जल्द ही अपनी डिजिटल टीम को मजबूत करने के लिए ‘तकनीक, उत्पाद और सामग्री धाराओं पर 100 से अधिक डिजिटल पेशेवरों’ की भर्ती करेगा।
करीब दो महीने से अर्नब की गैरमौजूदगी को लेकर जारी सस्पेंस के बीच रिपब्लिक टीवी की विस्तार योजनाओं की खबरें आईं। विवादास्पद एंकर को आखिरी बार 2 मई को अपने ही टीवी चैनल पर देखा गया था, जब वह पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती के लिए टीवी पर दिखाई दिए थे।
मधु किश्वर और फिल्म निर्माता अशोक पंडित सहित अर्नब के कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की थी कि अर्नब ठीक हैं और एंकर ने अपनी टीवी प्रतिबद्धताओं से केवल एक संक्षिप्त ब्रेक लिया है। टीवी एंकर की अनुपस्थिति के रहस्य पर रिपब्लिक टीवी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि, अर्नब गोस्वामी अपने टीवी चैनल रिपब्लिक भारत पर सोमवार से शुक्रवार रोजाना शाम 7 बजे ‘पूछता है भारत’ डिबेट शो होस्ट करते थे। उसके बाद वह 9 बजे अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक पर ‘The Debate’ प्रोग्राम होस्ट करते थे।