पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। पूर्व आईएएस अधिकारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जितना मुझे दौड़ाओगे उतना ही आपकी तानाशाही का प्रत्यक्ष प्रमाण जनता तक पहुँचेगा।
सूर्य प्रताप सिंह लगातार यूपी की योगी सरकार पर हमलावर है। सूर्य प्रताप ने गंगा नदी के किनारे दफनाए गए शवों को लेकर सरकार पर तंज कसा था, जिसे लेकर उनके खिलाफ 12 मई को बलिया कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। वहीं, बीते दिन पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह बलिया अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे। इस दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर से सीएम योगी पर निशाना साधा।
सूर्य प्रताप सिंह ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, “आज बागी बलिया में! इस शहर ने, यहाँ के लोगों ने दिल जीत लिया। लगा था अकेले हूँ, पर जब थाने पहुँचा तो लोग पहले से इंतज़ार कर रहे थे। अधिवक्ता साथियों, युवाओं एवं पत्रकार बंधुओं को प्रणाम। मैंने अपना बयान तथ्यों के साथ पुलिस को दे दिया, देर रात 2 बजे तक शायद लखनऊ पहुँच जाऊँगा।”
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें योगी सरकार के तानाशाह होने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “शायद उत्तरप्रदेश सरकार का लक्ष्य मुझे दौड़ा दौड़ा कर थकाना है। पर सरकार यह भूल गयी की जितना मुझे दौड़ाओगे उतना ही आपकी तानाशाही का प्रत्यक्ष प्रमाण जनता तक पहुँचेगा। बलिया से लेकर उन्नाव तक शव तैरे हैं, चील कौव्वों ने उन्हें नोचा है। यही सच है और यह सच मैं बार बार दोहराऊँगा।”
शायद उत्तरप्रदेश सरकार का लक्ष्य मुझे दौड़ा दौड़ा कर थकाना है।
पर सरकार यह भूल गयी की जितना मुझे दौड़ाओगे उतना ही आपकी तानाशाही का प्रत्यक्ष प्रमाण जनता तक पहुँचेगा।
बलिया से लेकर उन्नाव तक शव तैरे हैं, चील कौव्वों ने उन्हें नोचा है।
यही सच है और यह सच मैं बार बार दोहराऊँगा
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 15, 2021
गौरतलब है कि, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने मंगलवार की शाम को बलिया जिले के दुबहर थाना प्रभारी अनिलचंद्र तिवारी के पास बयान दर्ज कराया। गंगा घाटों पर 67 शव बहाने और उसे जेसीबी मशीन से दबा देने के संबंध में ट्वीट करने के मामले में 12 मई को बलिया कोतवाली में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में उन्होंने यह बयान दर्ज कराया।