नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता संचारी विजय का निधन, रोड एक्सीडेंट में लगी थी गहरी चोट; परिवार ने अंगदान करने का किया फैसला

0

नैशनल अवॉर्ड जीत चुके कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का सोमवार (14 जून) को निधन हो गया। विजय का शनिवार रात को बेंगलुरु के पास रोड़ एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनके सिर पर काफी गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद उनको इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां अभिनेता का निधन अब हो गया है। संचारी विजय का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके ब्रेन डेड होने की घोषणा घोषित कर दिया, जिसके बाद उनके परिवार ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया।

संचारी विजय
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता संचारी विजय के भाई सिद्धेश ने पुष्टि की है कि विजय के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। उसने कहा, “विजय के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था इसलिए हमने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। संचारी विजय हमेशा समाज की सेवा करने में विश्वास रखते थे और इसीलिए हम उनके अंगदान कर रहे हैं।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय का शनिवार रात 11.45 बजे रोड ऐक्सिडेंट हुआ। वह बाइक पर पीछे बैठे थे और सड़क गीली होने के कारण बाइक फिसल गई। विजय के सिर में काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उनकी तुरंत ब्रेन सर्जरी भी की गई। खबर के अनुसार एक्सीडेंट तब हुआ था जब विजय अपने दोस्त के घर से बाइक पर वापस आ रहे थे।

2015 में आई फिल्म ‘नानू अवनाल्ला अवालू’ में काम करने के बाद संचारी विजय काफी पॉपुलर हो गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। लॉकडाउन के दौरान संचारी विजय ने कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने में भी मदद की थी। संचारी विजय के निधन के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता के निधन से हर कोई हैरान रह गया है।

विजय के निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। अभिनेता ने ट्वीट करके लिखा था कि यह स्वीकार करते हुए बहुत ही निराशा हो रही है कि संचारी विजय ने अंतिम सांस ले ली, इस लॉकडाउन में उनसे दो बार मुलाकात हुई… अगली फिल्म को लेकर उत्साहित थे, बहुत दुख की बात है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।

Previous articleगाजियाबाद: हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग मुस्लिम शख्स, आरोपियों ने दाढ़ी काटी और जमकर की पिटाई; वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Next articleबांग्लादेशी अभिनेत्री पोरी मोनी ने उद्योगपति पर लगाया दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का आरोप