“2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘महागठबंधन’ की जरुरत”: प्रशांत किशोर और शरद पवार की मुलाकात के बाद बोले NCP नेता नवाब मलिक

0

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘‘महागठबंधन’’ की जरुरत है।

प्रशांत किशोर

बता दें कि, प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुंबई स्थित शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद राजनीतिक हलके में अटकलों का बाजार गरम है। हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में पता नहीं चला है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से राज्य में अटकलें तेज हो गई है।

इस मुलाकात के एक दिन बाद राकांपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) से बातचीत में  कहा, ‘‘अगले आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरुरत है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसे बलों को साथ लाने का प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आंकड़ों और सूचनाओं की पूरी जानकारी है… तीन घंटे चली चर्चा में यह मुद्दा भी पक्का आया होगा।’’

गौरतलब है कि, पिछले महीने शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जरुरत पर बल देते हुए कहा था उन्होंने इस मुद्दे पर शरद पवार से बात की है। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि संप्रग के पुन:गठन की आवश्यकता है ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके और नये मोर्चे का नेतृत्व पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं को करना चाहिए।

बता दें कि, प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच मुलाकात उद्धव ठाकरे के दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ ही दिनों बाद हुई है। ठाकरे के पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया। दिलचस्प बात यह है कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘भाजपा पिछले सात सालों में नरेंद्र मोदी को मिली सफलता का श्रेय देती है और फिलहाल वह देश और अपनी पार्टी के शीर्ष नेता हैं।’

Previous articleभाजपा का दावा- क्लब हाउस चैट में दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल; शेयर किया ऑडियो टेप
Next articleDigvijay Singh courts controversy after he tells Pakistani journalist, ‘Congress will have relook’ at Article 370; issues clarification after criticism from BJP leaders