TMC सांसद नुसरत जहां के द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों पर निखिल जैन ने दी प्रतिक्रिया, कहा- नवंबर से दोनों ही अलग रह रहे हैं

0

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी के चौंकाने वाले आरोपों पर कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। 2019 में नुसरत जहां के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले निखिल जैन ने पुष्टि की कि यह जोड़ी वास्तव में नवंबर 2020 में अलग हो गई थी। हालांकि, जैन ने नुसरत के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया कि उन्होंने उनके खातों से अवैध रूप से पैसे निकाले और उनके आभूषणों को अपने कब्जे में ले लिया।

नुसरत जहां

इंडिया टुडे से बात करते हुए निखिल जैन ने कहा, “मेरे मुताबिक, यह लीगल थी, उन्होंने जो भी कहा है मैं उस पर कोई भी कॉमेंट नहीं करना चाहता हूं। हमारा मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया है। मैं सिविल सूट फाइल किया है। मैं तब तक इस बात पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा जब तक मैटर कोर्ट में है।” निखिल जैन ने कन्फर्म करते हुए कहा कि हां हम दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और पिछले साल नवंबर से दोनों ही अलग रह रहे हैं।

निखिल ने आगे कहा कि जो कोर्ट में मैंने सिविल सूट फाइल किया है, वह मैटर को रद्द (एन्लमेंट ऑफ द मैटर) करने के लिए किया है, क्योंकि शादी तुर्की में हुई थी। न कि आपसी सहमति से अलग होने या फिर तलाक के लिए किया है।

बता दें कि, नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। अभिनेता से नेता बनीं अभिनेत्री ने निखिल जैन पर गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि, जल्द ही इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी।

गौरतलब है कि, पिछले कुछ वक्‍त से नुसरत और निखिल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। नुसरत की 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी हुई थी। अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी वायरल हुई थीं।

Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक से 1 करोड़ से अधिक रुपये लूटे, हथियार लहराते हुए फरार हुए आरोपी; घटना CCTV में कैद
Next articleAssam 12th Board Exam 2021: जुलाई-अगस्त में होगी कक्षा 12वीं की परीक्षा; अधिक जानकारी के लिए ahsec.nic.in को करें फॉलो