पश्चिम बंगाल: क्या तृणमूल कांग्रेस में वापस आएंगे BJP नेता मुकुल रॉय? कोलकाता में अहम बैठक में नहीं हुए शामिल; अटकलें तेज

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले कुछ नेता सत्तारूढ़ दल की शानदार जीत के बाद अब ममता बनर्जी नीत दल में शामिल होने के प्रयास कर रहे हैं। इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम मुकुल रॉय का सामने आया है, जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है। टीएमसी और भाजपा दोनों ही मुद्दे पर अभी कुछ भी कहने से बच रही हैं। साथ ही रॉय ने भी अभी तक खुलकर मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, बुधवार शाम टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने बयान में बदलाव के संकेत दिए हैं।

फाइल फोटो- BJP नेता मुकुल रॉय

एनडीटीवी से बात करते हुए सौगत रॉय ने कहा, ”कई लोग हैं जो अभिषेक बनर्जी के संपर्क में हैं और वे वापस आना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने जरूरत के समय पार्टी के साथ विश्वासघात किया। अंतिम फैसला ममता दी लेंगी। मुझे लगता है कि ऐसे नेताओं के दो हिस्सों में बांटना होगा। सॉफ्ट लाइनर और हार्ड लाइनर। सॉफ्ट लाइनर्स ने पार्टी तो छोड़ी लेकिन ममता बनर्जी का कभी अपमान नहीं किया। लेकिन कट्टरपंथियों ने सार्वजनिक रूप से ममता का अपमान किया। शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा में शामिल होने के बाद ममता बनर्जी को बदनाम किया, जबकि मुकुल रॉय ने कभी भी मुख्यमंत्री को खुले तौर पर गाली नहीं दी।”

मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी की अटकलें तब शुरू हुईं जब अभिषेक बनर्जी मुकुल की पत्नी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के अगले ही दिन प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मुकुल रॉय को फोन किया और उनसे बातचीत की। इस बाचतीच के पीछे मुकुल रॉय की पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना कारण बताया गया है। टीएमसी में कई ऐसे नेता हैं जो इसे चुनाव बाद बदले परिदृश्य में भाजपा में संगठन के टूटने की घबराहट के रूप में देख रहे हैं।

अभिषेक बनर्जी ने मुकुल रॉय से मुलाकात करके उन अटकलों को बल दिया था कि उनके और भाजपा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले ममता बनर्जी के करीबी सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। अधिकारी ने इस साल के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से बनर्जी को हराया था।

Previous articleदिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, फिल्‍मों पर रोक की याचिका खारिज
Next articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: हाजीपुर में लुटेरों ने दिनदहाड़े HDFC बैंक से 1 करोड़ से अधिक रुपये लूटे, हथियार लहराते हुए फरार हुए आरोपी; घटना CCTV में कैद