दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, फिल्‍मों पर रोक की याचिका खारिज

0

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ की रिलीज पर रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया। यह फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर कथित तौर पर आधारित है। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया। सिंह ने फिल्मों में अपने बेटे के नाम या किसी भी तरह की समानता के इस्तेमाल पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए यह मांग की थी कि सुशांत के नाम या उनसे जुड़ी किसी भी कहानी पर किसी को भी फिल्म बनाने की इजाजत नहीं हो। हालांकि, कोर्ट ने सुशांत के पिता की फिल्म बनाने पर रोक लगाने की मांग वाली इस याचिका को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरा एक साल होने वाला है। अभी तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में जांच कर रही सीबीआई किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। सुशांत का परिवार अभी भी कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत पिछले साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस की जांच के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अभी तक अपनी जांच पूरी नहीं की है। सुशांत के केस की ड्रग्स के ऐंगल से एनसीबी जांच कर रही है। एनसीबी ने अपनी तक अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Previous articleबिहार: शेखपुरा और पूर्णिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 युवक व 1 युवती गिरफ्तार; आपत्तिजनक अवस्था में मिले
Next articleपश्चिम बंगाल: क्या तृणमूल कांग्रेस में वापस आएंगे BJP नेता मुकुल रॉय? कोलकाता में अहम बैठक में नहीं हुए शामिल; अटकलें तेज