मुंबई में भारी बारिश के कारण देर रात मालवणी इलाके में एक इमारत अचानक ढह गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बीडीबीए नगर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय इमारत ढही उस वक्त कुछ बच्चों समेत कई लोग इमारत में मौजूद थे। राहत और बचाव कार्य में आम लोगों ने मदद की।
इमारत हादसे पर एडिशनल सीपी दिलीप सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। कल रात से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 11 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हैं। पुलिस घटना की पूरी जांच करेगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
It's an unfortunate incident. It was a G+2 building that fell on another building. 18 people have been rescued, of whom 11 died. Police will carry out a proper investigation and take further action: Dilip Sawant, Additional CP, on building collapse incident in Malad West, Mumbai pic.twitter.com/zjnm5YuKvK
— ANI (@ANI) June 10, 2021
बीएमसी के मुताबिक, तीन मंजिला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल बगल की एक मंजिला झोपड़ी पर गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई।