“पुलिस में जल्द ही शिकायत दर्ज कराई जाएगी”: TMC सांसद नुसरत जहां ने पति निखिल जैन से तोड़ा रिश्ता; वित्तीय धोखाधड़ी का लगाया आरोप

0

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी शादी तुर्की के कानून के हिसाब से हुई थी, ऐसे में यह भारत में वैध नहीं है। इस तरह तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। अभिनेता से नेता बनीं अभिनेत्री ने निखिल जैन पर गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि, जल्द ही इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की जाएगी।

फाइल फोटो

बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘विदेशी धरती पर शादी होने के कारण और तुर्की मैरेज रेग्‍युलेशन के मुताबिक, शादी अमान्‍य है। यह दो अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी है, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्‍यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की क्‍योंकि मैं प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। कानून की नजर में तो यह शादी बिल्‍कुल भी नहीं है।’

इतना ही नहीं नुसरत ने निखिल पर पैसों के हेरफेर का भी आरोप लगाया है। नुसरत ने कहा कि निखिल ने उनकी जानकारी के बिना ही उनके अकाउंट से पैसे निकाले हैं। खुद को रईस बताकर रात के किसी भी समय गैर-कानूनी रूप से उसने मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे लिए। हम दोनों के अलग होने के बाद भी ये जारी है। मैंने इसे पहले ही संबंधित बैंकिंग प्राधिकरण के साथ उठाया है और जल्द ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

नुसरत ने आगे कहा, ‘हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। जो कुछ भी मेरा था अभी भी उसके पास है। मुझे यह बताने में दुख हो रहा है कि मेरे पुश्तैनी गहने जो मेरे परिवार वालों ने मुझे तोहफे में दिया था, वो सब निखिल के पास हैं।’

गौरतलब है कि, पिछले कुछ वक्‍त से नुसरत और निखिल के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं। निखिल का कहना था कि 6 महीने से नुसरत उनके साथ नहीं हैं। दूसरी तरफ, नुसरत के प्रेग्‍नेंट होने की खबरें सामने आईं तो निखिल ने कहा कि उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं है। अगर नुसरत प्रेग्‍नेंट भी हैं तो बच्‍चा उनका नहीं है।

बता दें कि, नुसरत की 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी हुई थी। अभिनेत्री ने अपनी शादी की तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो काफी वायरल हुई थीं।

Previous articleFrom financial fraud to allegations of illegal control on family jewellery, Trinamool MP Nusrat Jahan drops bombshell; read her statement in full
Next articleजितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा बोले- कांग्रेस में अब भी ऐसे नेता हैं जो सही इस्तेमाल किए जाने पर नतीजे दे सकते हैं