उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर पीएम मोदी के ट्वीट कर नहीं दी बधाई, सियासी अटकलें हुई तेज

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार (5 जून) को 49वां जन्मदिन था। सीएम योगी के जन्मदिन पर कई राजनीतिक दलों के नेता व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल ट्विटर पर सीएम योगी को उनके जन्मदिन की बधाई नहीं दी, जिसके बाद कई तरह की अटकले लगनी शुरु हो गई। कथित तौर पर भाजपा नेतृत्व द्वारा भी जांच के दायरे में आने वाली महामारी से निपटने में आदित्यनाथ के प्रदर्शन के आलोक में यह महत्वपूर्ण हो गया।

फाइल फोटो

पिछले अवसरों पर प्रधानमंत्री ने अपने भाजपा सहयोगी को उनके जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके बधाई देने का अवसर कभी नहीं छोड़ा। मोदी ने पिछले साल ट्वीट किया था, “यूपी के गतिशील और मेहनती सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई। उनके नेतृत्व में राज्य सभी क्षेत्रों में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नागरिकों के जीवन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।”

पीएम मोदी के सीएम योगी को ट्वीट कर बधाई न देने के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गईं कि आखिर उन्होंने ने योगी को टि्वटर पर बधाई संदेश क्यों नहीं दिया? क्या यूपी में सब ठीक है?…टि्वटर पर भी लोगों के बीच इस तरह की चर्चा देखने को मिली।

हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से पीएम मोदी ने ट्विटर पर किसी भी नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पीएम ने ऐसा किया। योगी आदित्यनाथ से पहले 27 मई को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जन्मदिन था, पीएम मोदी ने उन्हें भी ट्विटर पर विश नहीं किया।

18 मई को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का जन्मदिन था। 24 मई को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन का जन्मदिन था। 5 मई को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन था। 3 मई को अर्जुन मुंडा, इसी दिन राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का भी जन्मदिन था। 24 अप्रैल को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बर्थडे पर भी पीएम मोदी ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएं नहीं दीं।

Previous articleमुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
Next articleदिल्ली: सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ‘घर-घर राशन’ योजना रोकने का लगाया आरोप, बोले- अगर पिज्जा, बर्गर, स्मार्टफोन घर पर डिलीवर किया जा सकता है तो राशन क्यों नहीं