मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

0

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसके बाद उन्हें आज भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।

दिलीप कुमार
फाइल फोटो

ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर ऐक्टर की तबीयत बीते कुछ वर्षों से ठीक नहीं चल रही है। दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित दिग्गज बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार को पहले भी कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ संबंधित परेशानियों से घिरे हैं और ऐसे में सायरा बानो उन्हें ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक महसूस कराने के लिए पूरा वक्त उनके साथ बिताती हैं।

Previous articleपश्चिम बंगाल: राहत सामग्री चुराने के आरोप में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप
Next articleउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर पीएम मोदी के ट्वीट कर नहीं दी बधाई, सियासी अटकलें हुई तेज