पश्चिम बंगाल: राहत सामग्री चुराने के आरोप में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज, TMC ने लगाया चोरी का आरोप

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेन्दु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने राहत के लिए बने तिरपाल की चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। यह FIR टीएमसी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।

शुभेंदु अधिकारी
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शिकायत के आधार पर नगरपालिका से राहत सामग्री चोरी करने के लिए कांथी में शुभेन्दु अधिकारी अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ कांथी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार कांठी नगर प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना की शिकायत पर अधिकारी बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत की कॉपी शेयर करते हुए एएनआई ने ट्वीट किया, “कांथी नगर प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य रत्नदीप मन्ना ने 1 जून को कांथी पुलिस स्टेशन में भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी और उनके भाई और कांथी नगर पालिका के पूर्व नगर प्रमुख सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ शिकायत की।”

शिकायत के अनुसार 29 मई 2021 को दोपहर 12:30 बजे अधिकारी व उनके भाई व कांठी नगर पालिका के पूर्व नगर प्रमुख सौमेंदु अधिकारी के निर्देश पर लाखों रुपये की तिरपाल चोरी हो गई।

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के समय से ही विरोधी पार्टी भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के बीच तनातनी बढ़ गई है। चुनाव से पहले अधिकारी टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को करारी मात दी थी। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य और केंद्र के बीच मतभेद साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

Previous articleदिल्ली: सरकारी अस्पताल में नर्सों की ड्यूटी के दौरान मलयालम भाषा के इस्तेमाल पर लगी रोक
Next articleमुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी दिक्कत