“शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा जितना अच्छा आपसे मिलकर लगा”: 12वीं के स्टूडेंट्स के साथ चर्चा में पीएम मोदी से बोलीं छात्रा की मां

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (3 जून) को छात्रों के साथ वर्चुअल संवाद किया। संवाद में हिस्सा लेकर उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की और उनकी चिंताओं को जानने की कोशिश की। पीएम मोदी को अपने बीच देख छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बहुत खुश हो गए।

शाहरुख खान

दरअसल, अचानक अपने बीच पीएम मोदी को पाकर छात्र खुश हो गए और परीक्षा रद्द होने को लेकर अपनी फीलिंग शेयर करने लगे। लेकिन इसी बीच एक रोचक वाकया हुआ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पीएम मोदी बच्चों के माता-पिता से भी संवाद कर रहे थे। इसी दौरान एक छात्री की मां ने कहा कि उनको इतना अच्छा तो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से मिलकर नहीं लगा जितना आपसे मिल कर लग रहा है। महिला ने कहा कि ये सपना सच होने के समान है।

इस बच्ची की मां की बातें सुनकर पीएम मोदी मुस्कुराने लगे। इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज सीबीएसई बोर्ड के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संवाद किया। इसी बीच एक छात्रा की माता ने कहा कि शाहरुख खान से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा जितना अच्छा आपसे मिलकर लगा!”

पीएम मोदी 12वीं की परीक्षा रद्द किए जाने और उसके असर पर बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता से भी खूब बात की। पीएम मोदी ने कहा छात्रों और अभिभावकों से बातचीत के दौरान कहा, ‘आपका अपनापन मेरे लिए खुशी की बात है। मैं आपके विश्वास को देखकर गदगद हूं।’

Previous articleपश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय ने केंद्र के ‘कारण बताओ’ पत्र का दिया जवाब
Next article“ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर हो रही वसूली”: BJP विधायक ने भरी मीटिंग में टेबल पीटते हुए लगाया सनसनीखेज आरोप, वीडियो वायरल