मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की गाड़ी में शराब पार्टी करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके तीन स्टॉफ सरकारी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकर विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है। वहीं, कांग्रेस ने भी स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है।
दिग्विजय सिंह ने शराबखोरी का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री जी व मुख्य सचिव जी क्या आप इसको संज्ञान में लेंगे?” इसके साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, “स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ। जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास सरकारी गाड़ी में अवैध शराब वह भी लॉकडाउन में! कुछ करो शिवराज सिंह चौहान या ज्योतिरादित्य सिंधिया का डर हैं?” दिग्विजय सिंह ने इस ट्वीट को दोनों नेताओं को टैग भी किया है।
स्वास्थ्य मंत्री @DrPRChoudhary की सरकारी गाड़ी में कोरोना खत्म करता उनका स्टाफ..
जो मंत्री कोरोना से मरते लोगों को बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध न करा सके, उनके स्टाफ के पास सरकारी गाड़ी में अवैध शराब वह भी लॉक डाउन में !
कुछ करो @ChouhanShivraj या @JM_Scindia का डर हैं ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 1, 2021
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं। इसलिए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि क्या आप उनके डर से मंत्री पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रभुराम चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। उपचुनाव में उन्हें सांची विधानसभा सीट से जीत भी मिली है। उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।