Class 12th Board Exams 2021: सीबीएसई, आईसीएसई कई विकल्पों पर कर रहा विचार; CBSE के छात्र अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो

0

Class 12th Board Exams 2021: कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई और सीआईएससीई 12वीं कक्षा की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। इनमें परीक्षाएं रद्द करना और वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति अपनाना या संक्षिप्त प्रारूप में परीक्षा कराना शामिल हैं। सीबीएसई की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते हैं।

Class 12th Board Exams 2021
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, “अधिकतर राज्यों ने अगस्त में प्रमुख विषयों के लिए छोटी अवधि की परीक्षाओं के बारे में सीबीएसई द्वारा प्रस्तावित विकल्प का समर्थन किया है। कोविड-19 स्थिति की अभी भी समीक्षा की जा रही है और परीक्षा रद्द करना और पिछली परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को अंक देने समेत कई विकल्पों पर अभी भी विचार किया जा रहा है।”

इस बीच, सीआईसीएसई बोर्ड ने अपने संबद्ध स्कूलों से कक्षा 11वीं में और इस सत्र के दौरान कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा प्राप्त औसत अंक जमा करने को कहा है। हालांकि, बोर्ड की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या परीक्षा रद्द होने की संभावना है। वहीं, स्कूलों ने बोर्ड द्वारा निर्धारित सात जून की समय सीमा को पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

हालांकि, शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि “अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है और एक जून तक अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी। मंत्री पहले ही जोर देकर कह चुके हैं कि छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता है लेकिन ये परीक्षाएं भी महत्वपूर्ण हैं।”

गौरतलब है कि, उच्चतम न्यायालय देश में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर 31 मई को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की पीठ ने शुक्रवार को एक सुनवाई में याचिकाकर्ता से कहा था, “आशावादी रहें। सोमवार (31 मई) तक कुछ समाधान हो सकता है।”

छात्रों और अभिभावकों के एक बड़े वर्ग द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच, मंत्रालय ने पिछले रविवार को इस मुद्दे पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव भी शामिल हुए थे।बता दें कि, कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

साल 2021 की सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलनी थी। लेकिन देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के तेजी से फैलने के चलते सीबीएसई ने यह परीक्षा स्‍थगित कर दी। जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा को कैंसल कर दिया गया, अब 10वीं बोर्ड के रिजल्‍ट इंटरनल असेसमेंट के जरिये तैयार किए जा रहे हैं। जिसे 20 जून को जारी किया जाएगा।

Previous articleएलोपैथी पर रामदेव की टिप्पणियों के विरोध में 1 जून को राष्ट्रव्यापी विरेध प्रदर्शन करेंगे रेजिडेंट डॉक्टरों के एसोसिएशन, मनाएंगे ‘ब्लैक डे’
Next article“मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं, मैं इसका पापा हूं”: कमाल आर खान पर भड़के सिंगर मीका सिंह