GPSC Civil Service Prelims Result 2021 Declared: गुजरात सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम घोषित, उम्मीदवार gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक

0

GPSC Civil Service Prelims Result 2021 Declared: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। गुजरात एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास -1, गुजरात सिविल सर्विस क्लास 1 और 2 और गुजरात स्टेट म्युनिसिपल चीफ ऑफिसर सर्विस क्लास 2 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 21 मार्च 2021 को हुए GPSC सिविल प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सभी अब GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

GPSC Civil Service Prelims Result 2021
फाइल फोटो

GPSC परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार या तो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे गुजरात मेन्स सिविल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद ‘Result’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘PT / Mains Results’ लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें, रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा।
  • रिजल्ट चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य में आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

कुल 6152 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हैं। सभी उम्मीदवार जिनके रोल नंबर उपरोक्त पीडीएफ सूची में उपलब्ध हैं, उन्हें अहमदाबाद/गांधीनगर केंद्र में 19, 21 और 23 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली प्रस्तावित मुख्य लिखित परीक्षा में प्रवेश के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना आवश्यक है। इस उद्देश्य के लिए सार्वजनिक विज्ञापन दिया जाएगा और उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

Previous articleप्रियंका गांधी बोलीं- केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते ऑक्सीजन का संकट पैदा हुआ और लोगों की मौत हुई
Next articleNavneet Kalra, owner of Khan Chacha restaurant chain, granted bail in oxygen concentrator black-marketing case