तमिल की मशहूर अभिनेत्री ने पूर्व मंत्री पर लगाया धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का आरोप; पुलिस को दी तस्वीरें, कहा- प्रेगनेंट हुई तो जबरन कराया अबॉर्शन

0

तमिल की एक मशहूर अभिनेत्री तमिलनाडू के पूर्व मंत्री डॉक्टर मणिकंदन के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। क्योंकि, अभिनेत्री ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के नेता पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री का आरोप है कि उनके साथ यह सब पिछले 5 सालों से हो रहा था। अभिनेत्री की शिकायत के बाद चेन्नई पुलिस ने AIADMK के नेता डॉक्टर मणिकंदन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

तमिल
Representational image

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय अभिनेत्री ने चेन्नई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि वह सूचना और प्रद्यौगिकी मंत्री के साथ 2017 में रिलेशन में थी। उस समय मणिकंदन ने अभिनेत्री से शादी का वादा करते हुए यौन संबंध बनाए थे, मगर बाद में अभिनेत्री के जोर देने पर मणिकंदन ने शादी से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया है जब वह प्रेगनेंट हो गईं तो मणिकंदन ने जबरन उनका अबॉर्शन कराया। उन्होंने कहा कि मणिकंदन ने धमकी भी दी थी कि अगर उनकी शिकायत की गई तो वह अभिनेत्री की तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर देंगे। अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में मणिकंदन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने अपनी शिकायत के साथ संबंधों की पुष्टि के लिए चेन्नई पुलिस को तस्वीरें और कागजात भी सौंपे हैं। हालांकि, इन आरोपों पर डॉक्टर मणिकंदन की ओर से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। मणिकंदन पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री भारतीय मूल की मलयेशिया की नागरिक हैं। उन्होंने बताया है कि जब वह मलयेशियन टूरिजम के लिए काम करती थीं तभी वह मणिकंदन के संपर्क में आई थीं।

बता दें कि, डॉक्टर मणिकंदन उन 18 तमिलनाडु विधायकों में शामिल हैं, जो तब मुख्यमंत्री रहे एडापड्डी के पलनीस्वामी के खिलाफ टीटीवी दिनाकरण के साथ हो गए थे। इस फैसले के बाद उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा था।

Previous articleज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कुछ दिनों बाद अस्पताल से शेयर की अपनी तस्वीर, बताया कैसी है तबीयत
Next articleरामदेव के पतंजलि गुरुकुल स्कूल पर छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाने का आरोप, सीएम भूपेश बघेल बोले- शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने छुड़वाया