बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में कमाल आर खान (KRK) पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद, केआरके ने बताया था कि सलमान ने उनके खिलाफ इसलिए केस दर्ज किया है क्योंकि उन्होंने राधे का खराब रिव्यू दिया था। वहीं, अब सलमान खान के लीगल टीम ने बताया है कि उन्होंने फिल्म ‘राधे’ की रिव्यू की वजह से नहीं बल्कि दूसरी वजह से केआरके को लीगल नोटिस भेजा। अभिनेता की लीगल टीम ने इसल मामले को लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।
डीएसके लीगल ने एक बयान में कहा कि सलमान खान ने कमाल आर खान के खिलाफ मानहानि का मामला शुरू करने का फैसला किया, जिसे केआरके के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बॉलीवुड स्टार के बारे में कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। 27 मई को इस केस की सनुवाई हुई और अगली तारीख 7 जून दी गई है। सलमान खान और केआरके मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। वहीं, इस मामले को लेकर कमाल आर खान लगातार सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रख रहे हैं और उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है।
इंडिया टाइम्स के अनुसार डीएसके लीगल ने अपने बयान में कहा, ‘कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का नेगेटिव रिव्यू किया है। ये गलत है। केस इसलिए किया गया है क्योंकि केआरके ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया। इसके अलावा केआरके ने यह भी कहा कि सलमान खान का ब्रांड बीइंग ह्यूमन धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल है। ऐक्टर और ‘सलमान खान फिल्म्स’ को डकैत बताया। केआरके पिछले कुछ महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं। जिसका उद्देश्य चर्चा में आना है। केआरके के वकील ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि मानहानि केस में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल माडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।’
सलमान खान और केआरके मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई होने के बाद कमाल आर खान ने कई ट्वीट किए। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोर्ट की सुनवाई हो चुकी है। अगली तारीख 7 जून 2021 है। वंदे मातरम। सत्यमेव जयते। जय हिंद।’ कमाल आर खान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘अगली सुनवाई तक ही क्यों? मैं कभी भी किसी के खिलाफ कोई मानहानिकारक ट्वीट नहीं करूंगा। मैंने कभी ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी ऐसा नहीं किया है।’
केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘कोर्ट के आदेश के अनुसार मुझे सलमान या केस के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है, इसलिए आज मैं सलमान की कानूनी टीम के बयान का जवाब नहीं दे सकता। लेकिन मैं उन्हें 7 जून 2021 के बाद पूरे 20 मिनट के वीडियो के साथ जवाब दूंगा। अब आर पार की होगी।’
As per court order I am not allowed to talk about Salman or the case, therefore I can’t reply to Salman’s legal team statement today! But I will reply them with full 20 minutes video after 7th June 2021! Ab Aar Paar Ki Hogi! ????????????
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021
कमाल खान ने सलमान द्वारा भेजे गए लीगन नोटिस की एक फोटो शेयर कर लिखा, “प्रिय सलमान खान ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू दे रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं। मुझे अपनी फिल्मों की समीक्षा करने से रोकने के बजाय आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। केस के लिए धन्यवाद।”
हालांकि, इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही कमाल ने अपना रुख बदल लिया और सलमान की फिल्मों का रिव्यू कभी नहीं करने का वादा किया। उन्होंने एक अन्य पोस्ट शेयर कर लिखा, “मैंने कई बार कहा है कि मैं कभी किसी प्रोड्यूसर, एक्टर की फिल्म की समीक्षा नहीं करता, जो मुझसे रिव्यू करने के लिए मना कर देते हैं। ‘राधे’ के रिव्यू के लिए सलमान खान ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया, यानी वह मेरी समीक्षा से बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए मैं अब उनकी फिल्मों का रिव्यू कभी नहीं करूंगा। मेरा आखिरी वीडियो आज रिलीज हो रहा है।”
KRK ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सलमान खान के पिता सलीम खान को संबोधित किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं सलमान खान और उनके करियर को खराब करना नहीं चाहता। मैं फन के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं। अगर उन्हें इससे परेशानी होती है तो मैं रिव्यू नहीं करूंगा। अगर उन्होंने पहले कहा होता तो मैं रिव्यू नहीं करता।’
Salim Khan Sahab father of Salman has said in his interview that Radhe is a bad film. Means he is giving signal to Salman that he should accept that his film is bad, instead of filing defamation case against me. Thank you Salim Sahab for supporting truth.
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2021