उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पर ‘असंवेदनशील मजाक’ को लेकर विवादों में घिरे अभिनेता रणदीप हुड्डा, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestRandeephooda

0

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। अभिनेता के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हैशटैग #ArresteRandeepHoda (गलत स्पेलिंग के साथ) ट्रेंड हो रहा है।

रणदीप हुड्डा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिनेता रणदीप हुड्डा का यह वीडियो नौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया। इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के बीच अकेले हंस रहे हैं। नौ वर्ष बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है कि ‘‘राधे’’ के अभिनेता ने एक शक्तिशाली महिला नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां की हैं।

वीडियो में रणदीप हुड्डा ‘मैं बहुत गंदा मज़ाक कहने जा रहा हूं’ बोलकर पूर्व सीएम मायावती को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में रणदीप हु्ड्डा कहते हैं कि वह एक ‘डर्टी जोक’ सुनाएंगे। आगे रणदीप कहते हैं, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’

मायावती के बारे में अपनी इन टिप्पणियों को लेकर अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने मजाक को ‘सेक्सिस्ट’ और ‘जातिवादी’ करार दिया। हुड्डा को आपत्तिजनक मजाक बनाने के लिए फटकार लगाई जा रही है। अभिनेता के खिलाफ लोगों में इतना गुस्सा था कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी हैशटैग #ArresteRandeepHoda (गलत स्पेलिंग के साथ) ट्रेंड हो रहा है। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

Previous articleयौन उत्पीड़न वीडियो: महिला से रेप और मारपीट के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार; पीड़िता का पता लगाने का प्रयास जारी
Next articleशर्मनाक: जयपुर में दो एंबुलेंस चालकों ने खाना देने का झांसा देकर 22 वर्षीय गर्भवती महिला से किया दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार