दिल्ली के मशहूर चर्चित यूट्यूबर गौरव शर्मा को एक जानवर के साथ क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर पर हाइड्रोजन गैस के गुब्बारों के साथ कुत्ते को बांधकर हवा में उड़ाने का आरोप लगा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, गौरव शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, यूट्यूबर ने अपने पालतू कुत्ते को हाइड्रोजन गैस के गुब्बारों के साथ बांधकर हवा में उड़ा दिया। इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई। जानवर के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में आक्रोश दिखा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल फॉर एनिमल (PFA) द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद गौरव और उनकी मां के खिलाफ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 188, 269, 34 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा, गौरव शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने एक पालतू कुत्ते को उसकी पीठ पर हाइड्रोजन के गुब्बारे बांधकर, उसकी जान जोखिम में डालकर हवा में उड़ा दिया।
#JUSTIN: A 32-year-old YouTuber arrested from South Delhi’s Malviya Nagar on the charges for cruelty to animal. During questioning, he told the police that he is a youtuber and he made this video for that purpose only – said DCP (South) Atul Thakur. @IndianExpress, @ieDelhi pic.twitter.com/XX6uiEdKVW
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) May 27, 2021
आरोपित गौरव ‘गौरव जॉन’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलता है है, जिस पर अलग-अलग तरह से वीडियो अपलोड किए गए हैं। इनमें यह वीडियो भी शामिल है, जिसमें एक कुत्ता गुब्बारे के सहारे हवा में झूल रहा है। इस बीच, उसने डर की वजह से वीडियो को डिलिट कर दिया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका था।