JEE Advanced Exam 2021 Postponed: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर ने JEE एडवांस 2021 की परीक्षा स्थगित कर दी है। कोरोना वायरस (COVID-19) की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित की गई है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस 3 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाला था। परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय में की जाएगी। IIT खड़गपुर ने आधिकारिक नोटिस में कहा, “कोरोना वायरस के कारण मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए JEE एडवांस्ड 2021 परीक्षा को स्थगित कर दी गई है, जो 03 जुलाई 2021 (शनिवार) को आयोजित होने वाली थी। परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।”
जेईई एडवांस में दो पेपर होते हैं- पेपर I और पेपर II। पेपर I को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित किया जाना था। जबकी पेपर II को दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित किया जाना था। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करना होगा। हालांकि, अब यह परीक्षा स्थगित हो गई है।
जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि, प्रत्येक श्रेणी में ‘बंधे’ रैंक/अंकों के कारण उम्मीदवारों की कुल संख्या 2.5 लाख से थोड़ी अधिक हो सकती है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in देख सकते हैं।