IMA उत्तराखंड ने रामदेव को भेजा 1,000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस, 15 दिनों में लिखित माफी मांगने को कहा

0

एलोपैथिक दवाओं और डॉक्टरों पर अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) उत्तराखंड ने बुधवार को रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में उनके बयान का खंडन वीडियो और लिखित माफी मांगने को कहा गया है।

रामदेव
फाइल फोटो

नोटिस में कहा गया है कि रामदेव अगर 15 दिन के अंदर खंडन वीडियो और लिखित माफी नहीं मांगते हैं तो उनसे 1000 करोड़ रुपये की मांग की जाएगी। एसोसिएशन ने यह केस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रामदेव के उस वीडियो के आधार पर किया है, जिसमें उन्होंने एलोपैथी को बकवास और दिवालिया साइंस कह रहे हैं।

इसके अलावा रामदेव से 72 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को सभी स्थानों से हटाने को कहा है। जहां यह दावा किया गया है कि कोरोनिल कोविड वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर प्रभावी है।

रामदेव ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि, पिछले दिनों रामदेव ने बयान दिया था कि एलोपैथिक दवाएं खाने से लाखों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस कह दिया था। इस पर विवाद बढ़ने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में दिए गए रामदेव के बयान को ”बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” करार देते हुए उन्हें इसे वापस लेने को कहा था। हर्षवर्धन के कड़े ऐतराज के बाद रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था।

रामदेव ने आईएमए से पूछे 25 सवाल

रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर पर अपने विवादित बयान को वापस लेने के लिए मजबूर किए जाने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से 25 सवाल पूछे थे। रामदेव ने आईएमए से जानना चाहा है कि क्या एलोपैथी उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों से स्थायी राहत देती है? रामदेव ने अपने ट्विटर खाते पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा।

डॉक्टरों और एलोपैथिक पर विवाद को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स रामदेव की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। इस बीच, रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गिरफ्तारी की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे है कि गिरफ्तार तो उनका बाप भी नहीं कर सकता उनको।

वायरल वीडियो में रामदेव कहते है, “खैर, अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।” वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं कि वो लोग कभी सोशल मीडिया में रामदेव की गिरफ्तारी का ट्रेंड चलाते हैं तो कभी ट्रेंड चलाते हैं कि रामदेव ठग है। चलाने दीजिए। अब ये गुण हम भी सीख गए हैं। और जो हम लोग ट्रेंड चलाते हैं वो सबसे ऊपर भी रहता है।

Previous articleपहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार के चार साथियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पूरी साजिश और घटनाओं का किया खुलासा
Next articleउत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पर ‘असंवेदनशील मजाक’ को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए अभिनेता रणदीप हुड्डा, लोगों ने जमकर सुनाई खरी-खोटी