ट्विटर ने अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ घोषित किया, सीएम रमन सिंह ने कसा तंज

0

दिल्ली-गुरुग्राम में सोमवार को अपने कार्यालयों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी से बेफिक्र माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने टूलकिट विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को फ्लैग करने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ लिखकर फ्लैग किया है।

रमन सिंह
फाइल फोटो

भाजपा नेता रमन सिंह के ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार (25 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “ट्विटर ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया है। साँच को आँच नहीं! हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी।”

बता दें कि, रमन सिंह ने मंगलवार को ही ट्विटर को चुनौती दी थी कि वो क्यों नहीं दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब दे रहा है। “#ToolkitCase में जब ट्विटर के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं। नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं?”

गौरतलब है कि, इससे पहले ट्विटर S के ट्वीट को इसी तरह फ्लैग कर चुका है जिसके बाद भारी विवाद हुआ था। इसे लेकर कांग्रेस भी लगातार भाजपा और सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि संबित पात्रा और रमन सिंह ने गलत टूलकिट ट्वीट कर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया है। मामला तब और उलझ गया जब ट्विटर ने पात्रा के ट्वीट को दु’मैनिपुलेटेड मीडिया’ बता दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आई और उसने ट्विटर के दफ्तर पहुंचकर उसे नोटिस थमाया।

Previous articleप्रयागराज में गंगा किनारे रेत में दफन शवों के ऊपर से कपड़े और लकड़ी हटाने वालों की होगी जांच, वीडियो शेयर कर प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
Next article“अरेस्ट तो उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को”: डॉक्टरों और एलोपैथिक पर विवाद को लेकर अपनी गिरफ्तारी की बढ़ती मांगों के बीच पतंजलि के संस्थापक का वीडियो वायरल; जमकर हुए ट्रोल