गिरफ्तारी की मांग उठने पर अभिनेत्री युविका चौधरी ने ‘जातिसूचक शब्द’ के लिए मांगी माफी; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #ArrestYuvikaChoudhary

0

अपने एक व्लॉग (वीडियो ब्लॉग) में ‘जातिसूचक शब्द’ के इस्तेमाल को लेकर सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग उठने के बाद ‘ओम शांति ओम’ अभिनेत्री युविका चौधरी ने माफी मांग ली है। युविका चौधरी ने अपने एक व्लॉग में जाति सूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल क‍िया है, इसी के बाद से गुस्‍साए लोग युविका का वीडियो शेयर कर उन्‍हें ग‍िरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, ट्विटर पर मंगलवार की सुबह से ही #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड हो रहा है।

युविका चौधरी

दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो में युविका चौधरी हाथ में मोबाइल ल‍िए अपने पति प्र‍िंस नरूला का वीडियो बनाते हुए अपने अच्‍छे न द‍िखने पर बात करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में युविका ने अपने हाथ में मोबाइल थामे पति प्रिंस नरूला का वीडियो शूट कर रहती हुई दिख रही हैं, यहां प्रिंस अपना हेयरकट ले रहे हैं।

वीडियो बनाते हुए युविका कहती हैं, “हमेशा जब भी मैं व्लॉग बनाती हूं तो मैं भं…. की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम ही नहीं मिलता कि मैं खुद को निखार सकूं। मैं बहुत खराब दिख रही हूं और प्रिंस मुझे तैयार होने का वक्त ही नहीं देता।”

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने तुरंत ही युविका को निशाने पर ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है। गिरफ्तारी की मांग उठते देख अभिनेत्री ने अपने बयान के लिए मांफी मांग ली है।

युविका चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, “हाय दोस्तों, मुझे उस शब्द का मतलब नहीं पता था जो मैंने अपने पिछले वीडियो ब्लॉग में यूज किया था। मैंने किसी को भी दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी और न ही कभी किसी को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा कर सकती हूं। मैं हर एक इंसान से माफी मांगती हूं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी समझेंगे। आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।”

बता दें कि, कुछ दिन पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने भी अपने एक यूचट्यूब वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ भी गिरफ्तारी की मांग उठी। तब मुनमुन दत्ता ने बाद में सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

मुनमुन दत्ता के खिलाफ के ख‍िलाफ हरियाणा में SC/ST ऐक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। मुनमुन के ख‍िलाफ इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में श‍िकायत दर्ज हुईं। जालंधर में भी दलित संगठनों ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की।

Previous articleएलोपैथिक दवाओं पर विवादित बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से पूछे 25 सवाल, लिखा खुला पत्र
Next articleBFUHS Staff Nurse Result 2021 Released: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने स्टाफ नर्स के पद के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम किया जारी, bfuhs.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक