हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर लाइव टीवी डिबेट के दौरान बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के बीच जमकर बहस देखने को मिली। LIVE टीवी बहस के दौरान आईएमए के अधिकारी ने रामदेव को जमकर लताड़ भी लगाई। रामदेव की कुछ हालिया विवादास्पद टिप्पणियों से नाराज आईएमए महासचिव डॉ जयेश एम लेले ने टीवी पर बहस के दौरान विवादास्पद धर्मगुरु को अपने संदिग्ध उत्पाद, कोरोनिल का विज्ञापन करने की अनुमति देने के लिए भी आज तक पर सवाल उठाया। टीवी डिबेट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
डिबेट के दौरान कई बार दोनों एक दूसरे पर खूब बरसते हुए भी दिखाई दिए। कोरोना की बहस के दौरान आईएमए महासचिव डॉ जयेश एम लेले अचानक बाबा रामदेव पर बरस पड़े और बीच डिबेट में बोले आप चुप रहिए.. चुप.. चुप… चुप.. यू कीप क्वाइट… यू कीप क्वाइट। रामदेव ने डॉ. लेले को बीच में रोकने का कई बेताब प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी उन्हें आईएमए महासचिव से सार्वजनिक फटकार का सामना करना पड़ा। डॉ. लेले और रामदेव दोनों आजतक टीवी चैनल पर एक टीवी डिबेट में हिस्सा ले रहे थे, उनके साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजन शर्मा भी शामिल थे।
डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप से शर्मा ने कहा कि सबसे पहले मेरी आपत्ति है कि यह न्यूज कोरोनिल द्वारा स्पॉन्सर्ड है। स्क्रीन पर लगातार पतंजलि की कोरोना किट दिखाई जा रही है। इसके बाद एंकर ने आईएमए महासचिव डॉ जयेश एम लेले से सवाल किया कि क्या एलोपैथी डॉक्टर आयुर्वेदिक दवाओं को हीन दृष्टि से देखते हैं? जवाब में डॉ जयेश ने कहा कि अगर रामदेव चुप रहेंगे तब ही वे डिबेट में बोल सकेंगे। डॉक्टर बोलने लगे, ‘इनके फोटो फ्रेम में क्यों कोरोनिल की दवाई लगातार दिखाई जा रही है। क्या यहां विज्ञापन हो रहा है? ये कोरोनिल की दवाई हटा दीजिए, हम तो कोई विज्ञापन नहीं कर रहे हैं।’
डॉ. लेले ने रामदेव के पाखंड को भी उजागर करने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने अपना रुख इसलिए बदल दिया था क्योंकि आईएमए ने उन्हें कोरोनो वायरस के इलाज में एलोपैथी दवा पर सवाल उठाने के लिए कानूनी नोटिस दिया था। हालांकि, जैसे ही वह अपनी बात रख रहे थे, रामदेव ने बीच-बचाव किया। रामदेव की रुकावट से क्रोधित होकर डॉ. लेले ने रामदेव को यह कहते हुए फटकार लगाई कि, “चुप रहो। शान्त रहो तुम। दूसरों को बोलने दें। पहले तुम चुप रहो।”
यहां तक कि टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी रामदेव से कोरोनिल उत्पाद को टीवी फ्रेम से हटाने के लिए कहा। एंकर ने रामदेव से कहा, “कृपया इस कोरोनिल को हटा दें और इस बहस को अपने उत्पाद के विज्ञापन के लिए एक मंच न बनाएं।” डॉ. लेले ने रामदेव पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “उन्होंने (रामदेव) अपना बयान तभी बदला है जब हमने उन्हें कानूनी नोटिस दिया था और उनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर कई एफआईआर दर्ज की गई थीं। कल ही, आपके पतंजलि डेयरी डिवीजन के प्रमुख श्री बंसल की कोरोना से मृत्यु हो गई।”
रामदेव ने एक टीवी डिबेट शो के दौरान आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा से तीखी बहस हुई। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि आज भी ऐलोपैथिक के पास कई ऐसे मर्ज जिसका कोई निदान नहीं है जबकि आयुर्वेद में बीपी, सुगर, थॉयराइड जैसी बीमारियों को इलाज है। राजन शर्मा ने रामदेव से कहा कि आप लेवल 3 में जाकर धोती कुर्ता में जाकर काम कीजिए। इसके जवाब में बाबा रामदेव भड़क गए और कहा कि आप मेरी कुर्ता, लंगोट की बात मत कीजिए। आप खुद को सर्व शक्तिमान मत मानिए।
राजन शर्मा ने कहा कि हम लोग 24-24 घंटे लोगों की सेवा कर रहे हैं और आप डॉक्टरों को मजाक बना रहे हैं। इस दौरान आईएमए के महासचिव डॉ जयेश एम लेले ने कहा कि आपकी कोरोनिल अगर इतनी सार्थक थी तो फिर इतने लोग क्यों मरे। रामदेव इतना ही कह सकते थे कि डॉ. लेले को उन्हें धमकाने का कोई अधिकार नहीं था। आईएमए महासचिव ने कहा कि एलोपैथी दवा पर रामदेव के बयानों ने भारत को विश्व स्तर पर हंसी का पात्र बना दिया है।
'चुप, एकदम चुप' …IMA के महासचिव ने बाबा जी की बोलती बंद कर दी। pic.twitter.com/V2fFnWyMqz
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) May 24, 2021