योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी व्यवसाय का नेतृत्व करने वाले सुनील बंसल का पिछले सप्ताह कोरोना वायरस (Covid-19) से संबंधित जटिलताओं के कारण निधन हो गया। ख़बरों के मुताबिक, वह पिछले दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
समाचार वेबसाइट ‘द प्रिंट’ ने सुनील बंसल के सहयोगियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि, 57 वर्षीय सुनील बंसल की मौत 19 मई को ही हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्फेक्शन ज्यादा होने से सुनील के फेफड़े खराब हो गए थे। साथ ही उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने 19 मई को अस्पताल में आखिरी सांस ली।
सुनील के एक दोस्त और पूर्व बॉस ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से ECMO पर रखा गया था। ECMO या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन मशीन पर मरीज को तब रखा जाता है, तब उसका दिल और फेफड़े काम करना बंद कर देते हैं। तब यह ECMO मशीन दिल और फेफड़े को काम करने में सपोर्ट करती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील बंसल पिछले कुछ समय से सर्दी-बुखार से पीड़ित थे, पिछले दिनों उनके फेफड़े में इंफेक्शन ज्यादा होने से तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट सुनील बंसल ने 2018 में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था। यह वह समय था जब पतंजलि कंपनी ने पैकेज्ड दूध, दही, छाछ और पनीर समेत दूध के अन्य उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी। ऐसे समय में सुनील ने कंपनी का कार्यभार संभाला था।