राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है”

0

देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के कहर के बीच केंद्र सरकार की नाकामी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने ब्लैक फंगस, वैक्सीन और दवाइयों की कमी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के कुशासन के कारण सिर्फ भारत में कोरोना के साथ यह नयी महामारी फैल रही है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने महामारी का प्रसार रोकने के लिए पिछले साल लॉकडाउन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाली और ताली बजाने के आह्रान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी कभी भी इस बार ब्लैक फंगस महामारी से जूझने के लिए फिर ताली-थाली बजाने की घोषणा कर सकते हैं।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नई महामारी की दवा की भी भारी कमी है। इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2.57 लाख नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं। इस बीच 3,57,630 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 2,30,70,365 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,23,400 है। दिल्ली में कोविड-19 के 3231 नए मामले, 7831 रिकवरी और 233 मौतें हुईं है।

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous articleज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को बताया ‘आधुनिक भारत का निर्माता’, फिर ट्वीट किया डिलीट; दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना
Next articleMaharashtra SSC Exam 2021: बॉम्बे हाई कोर्ट ने कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने पर राज्य सरकार को लगाई फटकार, कहा- “शिक्षा व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं”; अधिक जानकारी के लिए छात्र mahahsscboard.in को करें फॉलो