राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- “गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कोरोना से इतनी मौतें हो रही हैं, लेकिन मोदी सरकार अपनी आंखें मूंदे हुए है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने गुरुवार (20 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है, कि उसी रेत में सर दफ़नाए मोदी सिस्टम रहता है!”

इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि ध्यान भटकाना, झूठ फैलाना और तथ्य छिपाना इस सरकार की नीति है। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।”

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे शवों को दफनाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नदी किनारे लाशों के अंबार दिख रहे हैं। प्रयागराज में मीलों तक रेत में शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, सैकड़ों लाशों को दफन किया गया है। अभी यूपी के उन्नाव जिले में सैकड़ों लाशों के रेत में दफनाने का मामला ठंडा नहीं पड़ा था कि प्रयागराज जिले में जो देखने को मिला, उसने हैरान कर दिया है।

Previous article‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ इंदौर में दर्ज हुआ केस, जातिसूचक कमेंट के लिए मांग चुकी हैं माफी
Next articleकोरोना पर पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- मुख्यमंत्री कठपुतली बनकर रह गए, किसी को बोलने का मौका नहीं दिया गया