होटल की बालकनी से गिरकर ब्राजील सिंगर एमसी केविन की मौत, दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड संग रचाई थी शादी

0

ब्राजील के मशहूर सिंगर एमसी केविन की रहस्‍यमयी परिस्‍थ‍ितियों में मौत हो गई है। केविन 23 साल के थे। ख़बरो के मुताबिक, केविन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में एक होटल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिसके बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। एमसी केविन ने दो हफ्ते पहले ही शादी हुई थी, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी।

एमसी केविन
फोटो: सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर एमसी केविन होटल की 11वीं मंजिल पर ठहरे हुए थे। जबकि 5वीं मंजिल पर वह अपने कुछ दोस्‍तों से मिलने उनके कमरे में पहुंचे थे। केविन होटल की बालकनी में थे, जहां से वह रहस्‍मयी तरीके से नीचे गिर गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्‍थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। घटना 16 मई की है।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सिंगर को दुर्घटना के फौरन बाद अस्‍पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोष‍ित कर दिया। केविन ने दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी। डिओलेने एक क्रिमिनल लॉयर है।

केविन के निधन के बाद डिओलेने ने अपनी शादी की एक ब्‍लैक एंड फोटो शेयर करते हुए फैन्‍स के साथ एक दुखद खबर शेयर की है। डिओलेने ने तस्‍वीर के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है। यह नोट भावुक करने वाला है। डिओलेने लिखती हैं, ‘तुम मेरी जिंदगी का प्‍यार हो और हमेशा रहोगे। वह आदमी जिसने मुझे सबसे ज्‍यादा प्‍यार और सम्‍मान दिया। ईश्‍वर के पास जाओ, मैं हमेशा तुमसे प्‍यार करूंगी।’

केविन की मां ने भी सोशल मीडिया पर अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्‍ट किया है। मां ने लिखा कि आखिरी बार जब केविन से उनकी बात हुई थी, तब सिंगर ने कहा था- आई लव यू मॉम। एमसी केविन ने 2013 में अपना पहला गाना रिलीज किया था। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी।

बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती की 5 अप्रैल 1993 को अपने घर की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर भी जांच कई सालों तक चली। 1992 तक भारती स्वयं को बॉलीवुड में एक सफल नायकत्व के रूप में स्थापित कर लिया था।

Previous articlePunjab Class 8th and 10th Result 2021 Released: पंजाब बोर्ड ने कक्षा 8वीं और 10वीं का रिजल्ट pseb.ac.in पर किया जारी, ऐसे करें चेक
Next articleमहाराष्ट्र सरकार की जांच के खिलाफ परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस बीआर गवई ने खुद को किया अलग