कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना वायरस से निपटने की सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामारी से बच्चे सुरक्षित रहें इसके लिए मोदी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है ताकि समय पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा सके।

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना ने सबसे ज्यादा युवाओं पर कहर बरपाया। जानकारों ने ऐसी आशंका जताई है कि तीसरी लहर में कोरोना बच्चों को अपना शिकार बना सकता है। ऐसे में देश में तीसरी लहर की दस्तक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को अलर्ट किया और अभी से बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।
राहुल गांधी ने मंगलवार (13 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।”
आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए।
देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2021
राहुल गांधी ने सोमवार को भी केंद्र सरकार पर कोरोना संकट से निपटने और जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मौजूदा समय में बहुत सारे लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सेवा के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि भारत के क्या मायने हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार न सिर्फ कोविड संकट से निपटने में विफल रही, बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी नाकाम रही। रोजाना शक्ति और परमार्थ की कई व्यक्तिगत कहानियां सामने आ रही हैं।’
साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘उन नायकों का बहुत आभार है जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए खुद को सपर्पित किया है और दुनिया को यह दिखाया है कि भारत के क्या मायने हैं।’ उन्होंने एक एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएं हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल।’
While GOI has failed not just in managing Covid crisis but also in standing with the people, there are numerous individual stories of strength & altruism everyday.
Immense gratitude to these heroes dedicated to serving others and showing the world what India truly stands for.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2021
देश में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। देश में मौतों के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर रिकॉर्ड 4,329 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,719 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं, इलाज के बाद 4,22,436 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक कुल 2,15,96,512 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।