“देश के भविष्य के लिए मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी”: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- ‘आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना वायरस से निपटने की सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महामारी से बच्चे सुरक्षित रहें इसके लिए मोदी सरकार को नींद से जगाना जरूरी है ताकि समय पर इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जा सके।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना ने सबसे ज्यादा युवाओं पर कहर बरपाया। जानकारों ने ऐसी आशंका जताई है कि तीसरी लहर में कोरोना बच्चों को अपना शिकार बना सकता है। ऐसे में देश में तीसरी लहर की दस्तक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को अलर्ट किया और अभी से बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।

राहुल गांधी ने मंगलवार (13 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएँ व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना ज़रूरी है।”

 

राहुल गांधी ने सोमवार को भी केंद्र सरकार पर कोरोना संकट से निपटने और जनता के साथ खड़े होने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मौजूदा समय में बहुत सारे लोग व्यक्तिगत स्तर पर अपनी सेवा के माध्यम से दुनिया को दिखा रहे हैं कि भारत के क्या मायने हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार न सिर्फ कोविड संकट से निपटने में विफल रही, बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी नाकाम रही। रोजाना शक्ति और परमार्थ की कई व्यक्तिगत कहानियां सामने आ रही हैं।’

साथ ही राहुल गांधी ने कहा, ‘उन नायकों का बहुत आभार है जिन्होंने दूसरों की सेवा के लिए खुद को सपर्पित किया है और दुनिया को यह दिखाया है कि भारत के क्या मायने हैं।’ उन्होंने एक एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘पीएम केयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएं हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूंढना मुश्किल।’

देश में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। देश में मौतों के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर रिकॉर्ड 4,329 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,719 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं, इलाज के बाद 4,22,436 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक कुल 2,15,96,512 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 60 वर्षीय वकील की गोली मारकर हत्या
Next articleमध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज, महिला के बेटे ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल