UP Class 10th, 12th Board Exams 2021: सोशल मीडिया पर वायरल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की संशोधित डेट शीट को बोर्ड सचिव ने बताया ‘फर्जी’, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in को करें फॉलो

0

UP Class 10th, 12th Board Exams 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मई तक के लिए स्थगित की गई है। इस बीच, कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की ‘फर्जी’ डेटशीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रही है। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्या कांत शुक्ला ने वायरल डेट शीट के फर्जी बताया है। बोर्ड परीक्षा की डेट शीट आम तौर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी की जाती है। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र upmsp.edu.in को फॉलो कर सकते हैं।

UP Class

वायरल हो रहे मैसेज के अनुसार यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। यह परीक्षाएं कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियमों को ध्यान में रखते हुए 5 जून से 25 जून के बीच कराई जाएंगी। यह मैसेज एक फेक पीडीएफ के साथ वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज को यूपी बोर्ड के सचिव ने पूरी तरह खारिज कर दिया। यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि अभी परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, व्हाट्सअप पर फर्जी मैसेज वायरल है।

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड सचिव ने कहा, “यह सूचित किया जाता है कि वर्ष 2021 की हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा तिथि पत्र 17-5-2021 के सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा था, जिसमें कहा गया है कि परीक्षाएं 05 जून 2021 से 25 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। यह समय सारिणी बिल्कुल फर्जी है। इस फर्जी खबर को फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।”

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महीने पहले कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। अधिकारियों को अभी यह तय करना है कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच इन परीक्षाओं को रद्द किया जाएगा या नहीं। वहीं, दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूलों को अगली सूचना तक बंद करने का भी फैसला लिया गया। राज्य में स्कूल शिक्षकों को भी स्थिति में सुधार होने तक घर से काम करने की अनुमति दी गई है।

बता दें कि, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में 56 लाख छात्रों के उपस्थित होने की उम्मीद है। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों सहित 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्र, जिनमें 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां शामिल हैं।

Previous article“Soft bigotry”: AAP faces flak for highlighting Muslim countries that received vaccines from India, updates list after condemnation; Varun Grover leads charge
Next articleउत्तर प्रदेश: BJP विधायक बोले- “हमारी हैसियत ही क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह-राजद्रोह हम पर भी लग जाएगा; जो सरकार कह रही है वही ठीक मानो”