वरिष्ठ पत्रकार एवं फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंधक संपादक सुनील जैन का शनिवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उनकी बहन संध्या जैन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद जैन को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उनका निधन हो गया।
संध्या जैन ने ट्वीट किया, “कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुईं स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण आज शाम हमने अपने भाई सुनील जैन को खो दिया। एम्स के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोरोना रूपी राक्षस बहुत शक्तिशाली निकला। तीर्थंकर उनकी आगे की यात्रा को मार्ग दिखाएं। इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, “सुनील जैन, आप इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले गए। मैं आपके शानदार लेखों और विविध मामलों पर स्पष्ट और व्यावहारिक विचार की कमी महसूस करूंगा। आपके निधन से पत्रकारिता जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है। आपके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।”
You left us too soon, Sunil Jain. I will miss reading your columns and hearing your frank as well as insightful views on diverse matters. You leave behind an inspiring range of work. Journalism is poorer today, with your sad demise. Condolences to family and friends. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयंका ने भी जैन के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। निर्मला सीतारमण ने सुनील जैन के निधन पर ट्वीट कर कहा, ”फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंधक संपादक सुनील जैन का निधन एक बड़ी क्षति है। उनके साथ कई बार हुई बातचीत से काफी कुछ हासिल किया है। वह तेज, तर्रार और नए विचारों से भरे हुए थे। जैसे उनकी की गई आलोचना काटती थी, वैसे ही उनके सुझाव रचनात्मक थे। मैं व्यक्तिगत रूप से, उनकी सलाह को मिस करूंगी।”
The passing away of Sunil Jain, the Managing Editor @FinancialXpress is a big loss. Benefitted immensely from the various interactions with him. Sharp & quick, he was full of ideas. His criticism were biting, equally his suggestions constructive.Personally, will miss his counsel.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 15, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ”फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन जी के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और पाठकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति शांति शांति।”
Deeply anguished over the sad and untimely demise of Sunil Jain Ji, Managing Editor of Financial Express. His passing away is an irreparable loss to the world of journalism. My sincerest condolences to his family, friends and readers. Om Shanti Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) May 15, 2021
तीन मई को एम्स में भर्ती होने के बाद सुनील जैन ने आखिरी बार ट्वीट किया था। सुनील जैन ने लिखा था, ”मदद के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं यह भी नहीं जानता कि किस-किस ने मेरी मदद की है। लेकिन सबका शुक्रिया अदा करना है। अभी एम्स इमरजेंसी में हूं। इसलिए मैं अब सुरक्षित हाथों में हूं।” (इंपुट: भाषा के साथ)