अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फलस्तीन पर हुए इजरायली हमले को सही ठहराया है। अभिनेत्री ने कहा है कि इस जंग में भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। ट्विटर पर बैन किए जाने के बाद उन्होंने यह बात इंस्टाग्राम के जरिए की है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत इजरायल के साथ खड़ा है।’ कंगना ने आगे लिखा, ‘अपने देश और लोगों को इस कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से बचाना हर राष्ट्र का मौलिक अधिकार है और इसमें भारत, इजरायल के साथ खड़ा है। जो लोग यह सोचते हैं कि आतंकवाद को धरना और कड़ी निंदा के जरिए जवाब देना चाहिए, उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए।’
कंगना ने आगे लिखा है, वे आतंकवाद फैलाएंगे। अगर आप मजबूती से जवाब देंगे तो वे रोना रोएंगे और विक्टिम बन जाएंगे। अगर आप सिर्फ धरना देंगे तो वे आपकी संसद और फाइव स्टार होटल्स पर हमला करेंगे। यह आपके लिए भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है।
कंगना अपने इस बयानों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है। उनकी यह आलोचना ट्विटर पर हो रही है। वहीं, कुछ यूजर्स उनका समर्थन भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने तो अब कंगना के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सस्पेंड किए जाने की मांग कर दी है।
कोई इस पढ़ी लिखी जाहिल ओरत #कंगना_रनौत को बताए के थोडा इतिहास का पाठ भी करले। 1948 में जब सारी दुनिया ज्यूज़ को नकार चुकी थी उस वक़्त केवल फलस्तीन ने ही उन्हें शरण दी थी। अब वही ज्युज़ उन फलस्तीनियों का घर छीन रहे हैं। आतंकियों को सपोर्ट ना करे और देश की जनता में नफरत ना फैलाए। pic.twitter.com/hLWk3mh7bQ
— ???????????????????????? ???????????????? ???????????????????????? ???????? (@iamfaizee_) May 12, 2021
कंगना रनौत इजराइल का सपोर्ट कर रही है साफ जाहिर है कंगना सिर्फ एक समुदाय विशेष से नफ़रत करती है इसलिए इस समुदाय विशेष का जो भी दुश्मन होगा कंगना उसका सपोर्ट करेगी ही लेकिन कंगना आंटी इजराइल जाकर इजरालीयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ो मजा तो तब ही आयेगा ऐसे काम नहीं चलेगा।
— Abrar Qazi (@AbrarQazi10) May 13, 2021
Kangana has opinion on everything. Unnecessary. #FreePlaestina #PrayForPalestine #Palestine . Waiting for her ig suspension
— NCT sicheng doyoung (@aochiamer) May 13, 2021
इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ #कंगना_का_हगना
प्लीज रिपोर्ट करो उसके इंस्टा प्रोफाइल को ???? #Kanganasuspended #कंगना_रनौत
— idris Bagwan (@Mighty_Idris) May 12, 2021
She doesn’t even know what’s going on! It’s like people had taken oath not to even look at Palestine’s side! Terrorism? It was retaliation!
— Farzeen ???? (@farzieenkhan) May 13, 2021
कंगना रनौत ने बता दिया कि #IndiaStandsWithIsrael ट्रेंड इस्राईल से दोस्ती के लिए नही बल्कि मुसलमानों से दुष्मनी निकालने के लिए चलाया जा रहा है दीदी के अनुसार मासूम बच्चे,औरतें ये सब आतंकवादी हैं जो बिना किसी जुर्म के परेशान किये जा रहे हैं।
ट्विट्टर न होने पर इंस्टा का इस्तेमाल???????? pic.twitter.com/GEND41Mi2x— MEHDI (@mdmehdiii) May 12, 2021
बता दें कि, ट्विटर ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट्स पर उनका अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रंगोली का ट्विटर एकाउंट भी कुछ महीने पहले सस्पेंड किया जा चुका है। कंगना रनौत ट्वीटर से सस्पेंड किए जाने के बाद जहां लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।