WBBSE Board 10th, 12th Exams 2021: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बारे में राज्य सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है, जो 15 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए WBCHSE की अधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष महुआ दास ने कहा, “हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जा सकती हैं या परीक्षाएं स्थगित या रद्द कर दी जाएंगी।” परिषद ने घोषणा की थी कि इस साल छात्र अपने स्कूलों में परीक्षा में शामिल होंगे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने मंगलवार को कहा कि माध्यमिक या कक्षा 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम निर्णय आना बाकी है। माध्यमिक परीक्षा एक जून से होनी है।
डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि हम नहीं जानते कि इसे आयोजित किया जाएगा या रद्द या स्थगित किया जाएगा, यह निर्णय राज्य सरकार को लेना है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सूचित किया था कि बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने या इसे स्थगित करने का निर्णय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिया जाएगा। वहीं, बोर्ड के अधिकारियों की स्कूल शिक्षा विभाग के साथ परीक्षाओं को लेकर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी है।