भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के पिता का कोरोना वायरस से निधन

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह का बुधवार (12 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पिता शिव प्रसाद सिंह के निधन की सूचना ट्विटर पर दी।

रुद्र प्रताप सिंह

पूर्व क्रिकेटर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बड़े दुख के साथ यह जानकारी दे रहा हूं कि मेरे पिता श्री शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। 12 मई को परलोक सिधार गए। वह कोविड से पीड़ित थे। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि मेरे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद रखें। ॐ नमः शिवाय।’’

आरपी के पिता कुछ सप्ताह पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे और उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। आरपी सिंह ने अपने पिता के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने की खबर पता चलने पर आईपीएल 2021 की कॉमेंट्री टीम से अपना नाम वापस ले लिया था।

आर पी सिंह ने सितंबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर देशभर में कहर मचा रही है। अभी तक कई क्रिकेटर्स के करीबी लोग इस महामारी में अपने करीबियों को खो चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार का भी कोरोना से निधन हो गया था। उनका दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article40 से 50 हजार रुपए में प्लाज्मा की कालाबाजारी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Next article“There has to be accountability”: Farhan Akhtar slams ‘system’ for unclaimed bodies floating in river in UP, Bihar