मध्य प्रदेश: BJP विधायक जुगल किशोर बागरी का कोरोना वायरस से निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने जताया दुख

0

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सतना जिले की रैगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक जुगल किशोर बागरी का सोमवार को कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। उन्होंने राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में आखिरी सांस ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके निधन पर दुख जताया है।

जुगल किशोर बागरी

ख़बरों के मुताबिक, जुगल किशोर बागरी कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। उन्हें इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इलाज के बाद वे संक्रमण से निजात पा चुके थे, लेकिन पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे। बड़े बेटे पुष्पराज बागरी ने हार्ट अटैक से विधायक के निधन की पुष्टि की है। बागरी उमा भारती के कार्यकाल में मंत्री रहे हैं। वे पांच बार विधायक रहे हैं।

भाजपा विधायक के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से दुख जाताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।”

बागरी के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने भी दुख जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मध्य प्रदेश के सतना ज़िले की रैगांव विधानसभा से विधायक व पूर्व मंत्री श्री जुगल किशोर बागरी के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।”

Previous articleआंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के चलते सरकारी अस्पताल में 11 कोरोना मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Next articleCBSE Class 10th Results 2021: सीबीएसई ने स्कूलों की तरफ से कक्षा 10वीं के नंबर अपलोड के लिए लिंक किया एक्टिव, अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html को करें फॉलो