भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। आईपीएल के निलंबन के तुरंत बाद महामारी से निपटने के लिए दोनों ने भारत में कोविड रिलीफ के लिए फंडरेजर शुरू किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना से जंग जीतने में आगे आएं। अपने इस वीडियो को लेकर दोनों स्टार्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अपना वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा, “अनुष्का और मैंने कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए एक अभियान शुरू किया है, और हम आपके समर्थन के लिए आभारी होंगे। आइए हम सब साथ आएं और हमारे समर्थन की जरूरत वाले लोगों की मदद करें। मैं आप सभी से हमारे आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करता हूं।”
वहीं, अनुष्का शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, हमारी देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है और हमारा हेल्थकेयर सिस्टम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। लोगों को तड़पते देखकर मेरा दिल टूटा जा रहा है। इसलिए विराट और मैंने Ketto के साथ एक कैंपेन #InThisTogether शुरू किया है। इसके जरिये कोविड-19 में राहत के लिए चंदा जुटाया जाएगा। हम सब इस मुसीबत से जीतेंगे। प्लीज भारत और भारतीयों को सपोर्ट करने के लिए आगे आइए। आपका योगदान इस बुरे वक्त में लोगों को बचाने के काम आएगा। इसके लिए मेरे बायो में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। मास्क लगाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें।
Anushka and I have started a campaign on @ketto, to raise funds for Covid-19 relief, and we would be grateful for your support.
Let’s all come together and help those around us in need of our support.
I urge you all to join our movement.
Link in Bio! ????#InThisTogether pic.twitter.com/RjpbOP2i4G
— Virat Kohli (@imVkohli) May 7, 2021
वीडियो में अनुष्का और विराट ने कहा कि भारत इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि अभी देश की स्थिति देखकर दुख होता है लेकिन वे उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो कोरोना पीड़ितों की मदद में दिन-रात लगे हुए हैं। इसके लिए अनुष्का और विराट ने केटो के साथ एक फंड रेजर शुरू किया है जिसके फंड्स कोरोना पीड़तों की मदद के लिए जाएंगे। अनुष्का और विराट ने लोगों से अपनी क्षमता के मुताबिक इसमें डोनेट करने की अपील की है।
अपने इस वीडियो को लेकर दोनों स्टार्स सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे है कि, इन पर भरोसा मत करो। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “पंगु और छिछले सेलेब्स। सारा पैसा pm केयर में लुटा देते हैं जानकर भी की ₹1 जनता को मदद नहीं मिली और यह आरटीआई के दायरे में भी नहीं है मगर जब जनता की मदद करने की बात आई तो दान मांग रहे फटीचर लोग”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस वक्त मदद करने का है जिस देश से आप इतना नाम पैसा कमाए हो उस देश को आप अपने account से मदद ना कर के चंदा जुटा रहे हो वाह जी वाह।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “आईपीएल की कमाई कहां गई साहब?? आईपीएल चलता रहता तो कोरोना की याद नहीं आती। क्यों सही कहा ना??”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “IPL Cancel हुआ, तब शायद आपको याद आया कि अरे भाई, कोरोना भी है। कोरोना को लेकर पिछले 20 घंटे में सिर्फ 2 ट्वीट। चलिये अच्छा है, याद तो आई। वैसे अपेक्षा कुछ ज़्यादा थी आपसे।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
Do not trust these cheerleaders from Bollywood, who still dance to @narendramodi 's tunes. Please donate directly to states/NGOs ???????? https://t.co/IofczJR7B3
— Vidya (@VidyaKrishnan) May 7, 2021
इस वक्त मदद करने का है जिस देश से आप इतना नाम पैसा कमाए हो उस देश को आप अपने account से मदद ना कर के चंदा जुटा रहे हो वाह जी वाह
— Yadav Tejashwi (@samiansari87) May 7, 2021
पंगु और छिछले सेलेब्स ।सारा पैसा pm केयर में लुटा देते हैं जानकर भी की ₹1 जनता को मदद नहीं मिली और यह आरटीआई के दायरे में भी नहीं है मगर जब जनता की मदद करने की बात आई तो दान मांग रहे फटीचर लोग
— Kishlay किसलय કિસલય কিশলয় கிஸ்லய் ਕਿਸਲਯ (@Kishlaysharma) May 7, 2021
PLZZ don't donate any kind of money to these types of sarkari chatukaar.plzz donate directly to the ground level NGOs and people.@imVkohli @AnushkaSharma https://t.co/qin2yAQ5it
— Mohammad SufiSaif Gaur ???????? (@aqsaservent786) May 7, 2021
आईपीएल की कमाई कहां गई साहब??
आईपीएल चलता रहता तो कोरोना की याद नहीं आती
क्यों सही कहा ना??????
— BJP KA VIRODHI #VSGT ???????? (@sujitsingh__) May 7, 2021
Nah that's ok.
Your proximity to the PM makes us not trust you to use the funds honestly.
I also urge anyone reading to seriously consider not donating through this fundraiser. Find a trustworthy local organization working on ground or just donate through Red Cross.
— Sufyan???? (@PsyOpValkyrie) May 7, 2021
Don't fall for this
Donate directly.
These funds will end up in the black hole called PM Cares. https://t.co/1MlaSTMjb3— Shivangi शिवांगी شیوانگی (@Shivangiyadav) May 7, 2021