BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को सलाह देने के बाद विवाद खड़ा हुआ तो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दी सफाई

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या की तारीफ करते हुए उन्हें अपने व्यवहार में बदलाव की सलाह दी तो सोशल मीडिया में विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद शशि थरूर ने कहा कि वह सूर्या के व्यवहार को लेकर कोई नरमी नहीं दिखा रहे थे।

दरअसल, सूर्या ने पिछले दिनों बेंगलुरू में कोविड मरीजों के लिए बेड की बुकिंग में कथित घोटाले का मुद्दा उठाया था और कुछ मुस्लिम कर्मचारियों पर कथित तौर पर इसका आरोप लगाया था, जिसके बाद विवाद हो गया था। कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार (6 मई) को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और यह आरोप लगाते हुए पार्टी सांसद तेजस्वी सूर्या और एक पार्टी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की कि वे शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) रोगियों के लिए अस्पताल के बिस्तरों को अवरुद्ध करने के घोटाले के पीछे हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया, ‘‘मेरे नौजवान साथी तेजस्वी सूर्या स्मार्ट, लगनशील और प्रतिभावान हैं। लेकिन मैं उनसे कहूंगा कि इस तरह के व्यवहार से बचें।’’ तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने आगे कहा, ‘‘मानवता सांप्रदायिक राजनीति से ऊपर होती है। जब जीवन दांव पर हो तो एकजुटता सभी राजनीतिक और धार्मिक नजरिए से ऊपर होनी चाहिए।’’

इसके बाद ट्विटर पर कई लोग कांग्रेस नेता की आलोचना करने लगे। आलोचना संबंधी एक ट्वीट का जवाब देते हुए थरूर ने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि हमारे नौजवान नेता अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का इस्तेमाल ज्यादा रचनात्मक ढंग से और विभाजनकारी राजनीति से इतर करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने लोकसभा के एक साथी के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उनसे निश्चित तौर पर बहुत सारे लोग परेशान हुए। मैं उनके (सूर्या) हालिया कदमों को खारिज करता हूं।’’

Previous article“Do not trust these cheerleaders “: Virat Kohli, Anushka Sharma face brutal roasting, call for boycott after Indian skipper launch fundraiser for pandemic
Next article‘इस्तीफा देने और सजा भुगतने के लिए हूं तैयार’: मद्रास हाई कोर्ट के चुनाव आयोग को मौत का जिम्मेदार ठहराने पर बोले निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार