देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में कोरोना वायरस के संक्रमण ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक और विधायक की जान ले ली। रायबरेली के सलोन सीट से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं (पोस्ट कोविड काम्पलीकेश) के कारण निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कोरी रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे और बृहस्पतिवार देर रात राजधानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के बाद उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद कोरी को संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में भर्ती कराया गया था और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें वहां से छुटटी दे दी गई थी। सूत्रों ने बताया कि बाद में कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली समस्याओं के कारण उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हिरदय नारायण दीक्षित समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने बहादुर कोरी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे पार्टी की व्यक्तिगत क्षति बताई। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, “सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”
सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक श्री दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2021
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “सलोन विधान सभा क्षेत्र के विधायक , भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्री दल बहादुर कोरी जी का आज प्रातः निधन हो गया। गरीब एवं वंचित की सेवा में तत्पर रहना उनके जीवन का मूल मंत्र था।”
स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं @BJP4Amethi परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें। प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना। ॐ शान्ति”
उनका जाना मेरे लिए निजी तौर पर एवं @BJP4Amethi परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है । ईश्वर दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को साहस एवं संबल दें। प्रभु अपने चरणों में दल बहादुर जी को स्थान दें ऐसी प्रार्थना । ॐ शान्ति ????
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 7, 2021
कोरी भाजपा के चौथे विधायक हैं जिनकी कोरोना के कारण या उसके बाद होने वाली समस्याओं की वजह से मृत्यु हुई है। इससे पहले भाजपा के नवाबगंज (बरेली) से विधायक केसर सिंह गंगवार (64) की नोएडा के एक अस्पताल में मृत्यु हुई थी। लखनऊ पश्चिम सीट से विधायक सुरेश श्री वास्तव और ओरैया से भाजपा के विधायक रमेश चंद्र दिवाकर की भी कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है।
पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरूण का निधन भी कोविड-19 की वजह से हुआ था। (इंपुट: भाषा के साथ)