जसप्रीत बुमराह ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर पत्‍नी संजना गणेशन को किया बर्थडे विश, जेम्स नीशम यूं ली चुटकी

0

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को अपनी पत्‍नी संजना गणेशन को प्‍यार भरे अंदाज में बर्थडे विश किया। इस मौके पर बुमराह ने पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। मगर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज को साथी क्रिकेटर जेम्‍स नीशम ने उन्हें ट्रोल कर दिया, जिसे पढ़कर फैंस हंस-हंस के लोट-पोट हो रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने पत्‍नी के साथ एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी। इस तस्‍वीर में पत्‍नी सनजना गणेशन उनके गाल पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन में लिखा, “उस इंसान को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं, जो रोज मेरा दिल चुराती है। तुम मेरी हो। आई लव यू।”

इसके बाद आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले बुमराह के साथी न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने इस भारतीय पेसर को ट्रोल कर दिया। नीशम ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘लगा कि आप एक मिनट के लिए ट्रेंट बोल्‍ट की बात कर रहे हो।’

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट और जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। मौजूदा वक्‍त में दोनों ही बेहद खतरनाक गेंदबाज है, उनके बीच अच्‍छी दोस्‍ती भी है।

बुमराह और संजना गणेशन ने इस साल 15 मार्च को गोवा में एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की थी। बुमराह इंग्‍लैंड और भारत के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्‍सा नहीं थे। इस दौरान उन्‍होंने गोवा में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। शादी के बाद बुमराह ने आईपीएल में वापसी की थी।

बता दें कि, संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं। वैसे एंकर से पहले संजना मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और टीवी डेब्यू भी कर चुकी हैं। शादी के बाद से लोग संजना गणेशन को इंटरनेट पर लगातार सर्च भी कर रहे हैं।

Previous articleकोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने जनता को निराशा किया, कोरोना के हालात को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए
Next articleउत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से BJP के एक और व‍िधायक की मौत, 64 साल की उम्र में दल बहादुर कोरी का न‍िधन; सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख