मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रह है। पुलिस ने यहां सब्जी ले जा रहे एक किसान की टोकरी को लात मारकर गिरा दिया और इसके बाद उसकी मोटर साइकिल की हवा भी निकाल दी। इस पूरे घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह पूरा मामला रीवा जिले के बीडा-सेमरिया मार्ग का बताया जा रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश शहर में लॉकडाउन का जायजा लेने के लिए निकले थे। उसी दौरान उन्हें पता चला कि कुछ किसान चोरी से खेतों और अपने घरों से सब्जी बेच रहे हैं। इस घटना को जांचने के लिए एसपी खेतों की तरफ चले गए। वहां उन्होंने देखा की कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और कुछ किसान गांव के आसपास घर और खेतों से चोरी छिपे सब्जी बेच रहे हैं।
इस दौरान पुलिसकर्मी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए किसानों के खेतों में जाकर सब्जियां नष्ट की और खेत में काम कर रहे किसानों के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं एक किसान की सब्जी में लात मारी और मोटर साइकिल की हवा तक निकाल दी। यह सब पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह की मौजूदगी में हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आरक्षक सब्जी बेचने आ रहे किसान की सब्जी की टोकरी को लात मारकर गिरा देता है, जबकि दूसरा आरक्षक उसकी बाइक के अगले पहिए की हवा निकाल रहा है। वहीं कार में सवार एसपी राकेश सिंह और उनकी पीछे लगी गाड़ियां चोरहटा पुलिस के जिम्मेदार आरक्षकों की पूरी करतूत देख रही हैं।
मध्य प्रदेश के रीवां में पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, पुलिस ने अन्नदाता की सब्जी में मारी लात, बाइक से निकाला हवा#MadhyaPradesh #COVID19 pic.twitter.com/fHQ1LvrYA9
— NDTV India (@ndtvindia) May 7, 2021