CBSE 10th Result 2021: दिल्ली सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को तैयार करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। सरकार यह कहते हुए समय बढ़ाने की अपील की है कि उसके कई शिक्षक कोरोना वायरस (कोविड-19) ड्यटी में लगे हैं और विद्यालयों का टीकाकरण केंद्रों के रूप में उपयोग किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई को लिखे पत्र में सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की उच्च संक्रमण दर, उसके तेजी से बढ़ते मामलों और 10 मई तक लगाये गए लॉकडाउन का भी हवाला दिया है। दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘भावनात्मक प्रभाव, लॉकडाउन, विभिन्न ड्यूटी में शिक्षकों की तैनाती समेत वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई से दसवीं कक्षा बोर्ड परीक्षा, 2021 की अंकतालिका नीति के संबंध में समय सारिणी की समीक्षा करने का अनुरोध किया जाता है।’’
गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून तक जारी करेगी, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने बीते दिनों कहा था कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंक आवंटन का काम 11 जून तक सौंप दिया जाना होगा और उसके बाद 20 जून को परीक्षा-परिणाम घोषित किया जाएगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दिए थे जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 4 मई से 7 जून 2021 तक आयोजित होने थे। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि परिणाम को इंटरनल एसेसमेंट कर जारी किया गया जाएगा। जिन छात्रों को प्राप्त अंकों में आपत्ति होगी उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
कोरोना के तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।