साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। तमिल फिल्मों के मशहूर कमीडियन अभिनेता पांडु का कोरोना वायरस के कारण गुरुवार को निधन हो गया है। वह बीते दिनों कोरोना संक्रमण के शिकार हुए थे। उनकी मौत से हर कोई सन्न है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया के जरिए #RIPPandu हैशटैग के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अभिनेता पांडु 74 साल के थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1947 में हुआ था। पांडु को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका अस्पताल में ही निधन हो गया। पांडु के निधन की खबर अभिनेता, डायरेक्टर और प्रड्यूसर मनोबाला ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ऐक्टर की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘रेस्ट इन पीस पांडु… तड़के सुबह कोविड के कारण उनकी मौत हो गई।’
पांडु ने सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘कढ़ल कोटाई’ में कैमियो रोल किया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद उन्होंने विजय स्टारर फिल्म ‘घिल्ली’ में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी।उन्होंने साउथ फिल्मों के हर बड़े स्टार के साथ काम किया। दर्शकों को उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी पसंद थी।
उनकी मौत से हर कोई सन्न है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
देखें ट्वीट:
Rip Pandu..He passed away early morning today due to covid. pic.twitter.com/w8q8JdVCAp
— Manobala (@manobalam) May 6, 2021
Our Deepest Condolences to family and friends of Actor #Pandu sir.#RipPandu Sir pic.twitter.com/3f3jGhdGW4
— Ram Muthuram Cinemas (@RamCinemas) May 6, 2021
Better to switch off from all social media for sometime. Very shocking to read this morning news. #RIPPandu sir, one of the finest human beings & actors.
Going to be on home quarantine for some days. Be safe at home friends. Take care. Very challenging days ahead ???????????? pic.twitter.com/yAvNwmjRms
— Dr. Dhananjayan G (@Dhananjayang) May 6, 2021
Another loss due to #COVIDSecondWaveInIndia ????#RipPandu sir ????????#PLEASESTAYHOME pic.twitter.com/jWtP8alo0h
— Shanthnu ???? ஷாந்தனு Buddy (@imKBRshanthnu) May 6, 2021
गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रचंड रूप अब और भी विकराल होता जा रहा है। कोरोना की वजह से देश की कई जानी-मानी हस्तियों को निधन हो गया है।