अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट जब से सस्पेंड हुआ है तब से वह जमकर ट्रोल हो रही है, लोग उनका खूब मजाकर बना रहे हैं। लेकिन, इसी बीच अभिनेता करण पटेल ने कंगना रनौत के पुराने ऑक्सीजन वाले ट्वीट को लेकर उनका मजाक उड़ाते हुए अभिनेत्री को ‘सबसे फनी स्टेंड-अप कमीडियन’ कहा था। अब इस पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने करण को पलटकर जवाब देते हुए उन्हें धरती पर बोझ बता डाला है।
दरअसल, कुछ दिनों पहले कंगना ने ऑक्सीजन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट बनाने में लगा हुआ है। कई टन ऑक्सीजन सिलेंडर्स ला रहे हैं कोई बताए कि हम पर्यावरण से जो ये ऑक्सीजन ले रहे हैं उसकी भरपाई के लिए क्या कर रहे हैं। लगता है हमने अपनी गलती और आपदा से कुछ नहीं सीखा है।’ इस ट्वीट के बाद कंगना काफी ट्रोल हुई थीं। तो वहीं अब करण ने भी इस पर उनका मजाक उड़ाया है।
कंगना रनौत के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाकर करण पटेल ने लिखा, ‘यह महिला इस देश की सबसे मजेदार स्टैंड-अप कॉमेडियन है।’ करण के रिऐक्शन पर कंगना ने तो कुछ नहीं कहा, पर अब उनकी बहन रंगोली चंदेल ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। रंगोली चंदेल ने करण पटेल को अब ‘नल्ला आदमी’ कहा है।
रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण पटेल के ट्वीट को हाइलाइट करते हुए जवाब में लिखा है, ‘और तुम इस देश के सबसे नल्ले आदमी हो, जिसने कभी इन्वाइरनमेंट के लिए कुछ नहीं किया और बस इस धरती पर बोझ है। इसलिए आभारी रहो और अच्छा फील करो।’
बता दें कि, ट्विटर ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट्स पर उनका अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रंगोली का ट्विटर एकाउंट भी कुछ महीने पहले सस्पेंड किया जा चुका है। कंगना रनौत ट्वीटर से सस्पेंड किए जाने के बाद जहां लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।