अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट मंगलवार (4 मई) को सस्पेंड कर दिया गया। ट्विटर ने ये कार्रवाई अभिनेत्री के विवादास्पद ट्वीट्स के बाद की है। इस ख़बर के सामने आने के बाद दो डिजाइनर्स ने अभिनेत्री को बायकॉट कर दिया। इससे जुड़ा आधिकारिक बयान भी जारी किया गया, इन डिजाइनर्स में आनंद भूषण का नाम भी शामिल है। उन्होंने बयान में साफ कर दिया था कि वे भविष्य में कभी कंगना रनौत के साथ काम नहीं करेंगे। वहीं, रंगोली चंदेल ने अभद्र भाषा के कारण अपनी बहन कंगना रनौत के बहिष्कार की घोषणा करने के लिए फैशन डिजाइनर आनंद भूषण पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है।
रंगोली चंदेल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस संबंध में सूचना पोस्ट की। उन्होंने लिखा, आनंद भूषण नाम का यह व्यक्ति कंगना के नाम पर फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। हम इससे किसी तरह से नहीं जुड़े हुए हैं, इसे जानते तक नहीं। कई प्रभावी हैंडल्स उसे टैग कर रहे हैं और उसके ब्रैंड के साथ कंगना का नाम घसीट रहे हैं। कंगना ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों चार्ज करती है, लेकिन एडिटोरियल शूट्स एंडोर्समेंट नहीं होते।
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ना ही हम वो कपड़े चुनते हैं। मैगज़ीन एडिटर्स लुक और कॉस्ट्यूम तय करते हैं। यह छोटा-सा डिज़ाइन भारत की टॉप एक्ट्रेस का नाम अपने प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहा है। मैं इसके ख़िलाफ़ केस करूंगी और इसे अदालत में साबित करना होगा कि हमने कब और कहां इसके साथ एंडोर्समेंट किया, जिससे यह अब अलग होने की बात कर रहा है। अदालत में मिलते हैं आनंद भूषण।
रंगोली से पहले आनंद भूषण ने अपने ट्विटर एकाउंट पर आधिकारिक बयान जारी कर कहा था, ‘आज हुई घटना को देखते हुए ये फैसला किया गया है कि कंगना के साथ कोलेबरेशन में ली गई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल से हटा दी जाएंगी।’ साथ ही कहा कि उनके साथ भविष्य में कोई काम नहीं करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि उनका ब्रैंड भड़काने वाले बयानों और हेट स्पीच का सर्थन नहीं करता।
एक अन्य पोस्ट में रंगोली ने आनंद की ट्विटर पोस्ट को शेयर करके लिखा, तुम हो कौन आनंद भूषण? मैं ख़ुद तुम पर कंगना की तस्वीरों का अवैध इस्तेमाल करने के लिए केस करने वाली हूं।
बता दें कि, ट्विटर ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट्स पर उनका अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रंगोली का ट्विटर एकाउंट भी कुछ महीने पहले सस्पेंड किया जा चुका है। कंगना रनौत ट्वीटर से सस्पेंड किए जाने के बाद जहां लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।