अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर ने ये कार्रवाई कंगना रनौत के विवादास्पद ट्वीट्स के बाद की है। पश्चिम बंगाल में नतीजों के बाद कंगना ने पिछले 2 दिनों में कई ट्वीट्स ऐसे भी किए हैं, जिन्हें काफी ‘आपत्तिजनक’ बताया जा रहा था।
ट्विटर के आधिकारिक सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि अभिनेत्री ने इस प्लेटफॉर्म के नियम का उल्लंघन किया है और इसी के चलते उनका अकाउंट टेंपरेरी तौर पर बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि हाल ही में हुए कुछ कथित विवादित ट्वीट्स के बाद ये फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि, बंगाल चुनाव में भाजपा की हार से झुंझला गईं कंगना रनौत लगातार ट्वीट्स कर रही थीं। कंगना के कुछ ट्वीट्स को ट्विटर यूजर्स बेहद आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बता रहे थे। अकाउंट सस्पेंड होने से पहले मंगलवार 4 मई को भी कंगना ने एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी तुलना ताड़का से कर दी थी।
काफी लोगों ने कंगना के ट्वीट्स को रिपोर्ट किया था जिसके बाद ऐक्शन लेते हुए ट्विटर ने कंगना का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कंगना रनौत लगातार उसके ‘हेटफुल कंडक्ट पॉलिसी’ का उल्लंघन कर रही थीं और इसलिए अब उनका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद कंगना रनौत ने सोमवार (3 मई) को खुलेतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से पश्चिम बंगाल में ‘सुपर गुंडई’ करने की सलाह दी। सबसे बड़ी बात इसमें कंगना ने मोदी से साल 2000 के शुरुआत वाला ‘विराट स्वरूप’ दिखाए जाने की मांग की है। कंगना रनौत ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए अपने एक ट्वीट में कहा, ”यह भयानक है … हमें गुंडई को खत्म करने के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है … ये लोग एक राक्षस की तरह हैं, मोदी जी प्लीज इन्हें अपना विराट रूप दिखाइए, जो 2000 की शुरुआत में दिखा था।”