IPL 2021: केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित; KKR-RCB का आज होने वाला मैच स्थगित

0

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच सोमवार (3 मई) को बेंगलुरु में होने वाले मैच के कार्यक्रम को बदल दिया गया है क्योंकि केकेआर दल के दो सदस्य कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाए गए हैं। इस मुकाबले का आयोजन 30 मई को समाप्त होने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान किसी अन्य दिन किया जाएगा।

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘दल के दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन हमें उनके दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार है जिससे कि गलत नतीजे की संभावना को खारिज किया जा सके जैसे दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोर्ट्जे के साथ हुआ था।’’

केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और पॉजिटिव नतीजे आने के बाद टूर्नामेंट में घबराहट की स्थिति हो सकती है। पता चला है कि केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ पैट कमिंस ने आईपीएल के सभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि, कोरोना काल के दौरान बीसीसीआई ने मजबूत बायो बबल का हवाला दिया था। जिसके तहत अबतक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए। लेकिन अहमदाबाद में खेले जाने वाला 30वां मैच रद्द कर दिया गया है। पहले खबर आई थी कि कोरोना काल से बचने के लिए बीसीसीआई ने बायो-बबल को और सख्त कर दिया है लेकिन उसके बाद भी खिलाड़ी बच नहीं पाए हैं।

Previous articleकर्नाटक: अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत, राहुल गांधी बोले- मरे या मार दिए गए?
Next articleKKR-RCB match rescheduled after two players test positive for COVID-19; fans want points deducted from Shah Rukh Khan-owned team